छत्तीसगढ़ में अब कहीं नहीं मिलेगा 100 से कम पेट्रोल, बीजापुर में 103, जानिए रायपुर का भाव

राजधानी रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमत में आग लग गई है। अब जांजगीर और कोरबा को छोड़कर बाकी जिलों में कीमत सौ रुपए पार हो गई। बचे दो जिलों में कीमत शतक के आसपास ही है। राजधानी रायपुर में चार दिनों तक कीमत में इजाफा न हाेने के बाद अंततः गुरुवार को कीमत में 28 पैसाें का इजाफा हुआ और कीमत जा पहुंची शतक के पार। अब रायपुर में पेट्राेल की कीमत 100.09 रुपए हाे गई है। बस्तर के कई जिलों में पहले ही कीमत ने शतक पूरा कर लिया है। प्रदेश में सबसे ज्यादा कीमत बीजापुर में 103.73 रुपए है। पेट्रोल और डीजल की कीमत में पूरे प्रदेश में आग लगी हुई है। रायपुर में भी इसकी कीमत में लगातार इजाफा हो रहा है। इस माह की बात करें तो माह के पहले दिन यहां पर पेट्रोल की कीमत 96.60 रुपए थी, जो अब बढ़कर 100.09 रुपए हो गई है। यानी इस माह के 22 दिनों में ही कीमत 3.49 रुपए बढ़ चुकी है। जहां तक डीजल का सवाल है तो वह भी पेट्रोल के पीछे-पीछे ही चल रहा है।

इन जिलों में पेट्रोल सौ रुपए पार प्रदेश में सबसे पहले प्रीमियम पेट्रोल का शतक बीजापुर में पूरा हुआ। इसके बाद यहां सामान्य पेट्रोल और फिर डीजल का भी शतक पूरा हुआ। इस समय तो बीजापुर में पेट्रोल की कीमत सबसे ज्यादा 103.73 और डीजल 101.07 रुपए है। दंतेवाड़ा में डीजल की कीमत 100.90 और पेट्रोल की कीमत 103.55 रुपए है। इसके अलावा बस्तर के जिलों में पहले ही पेट्रोल कीमत सौ रुपए के पार हो गई है। बलरामपुर में 101.68, नारायणपुर में 102.23, सुकमा में 103.19, कोंडागांव में 101.59 और बस्तर में कीमत 102.34 रुपए है। अन्य जिलों की बात करें तो धमतरी में 100.1, दुर्ग में 100.13, गरियाबंद में 100.37, बालोद में 100.82, बलौदाबाजार में 100.30, बेमेतरा में 100.21, जशपुर में 101.11, कांकेर में 101.12, कवर्धा में 100.66, कोरिया में 100.31, महासमुंद में 100.42, मुंगेली में 100.79 रुपए, रायगढ़ में 100.58, राजनांदगांव में 100.21, सूरजपुर में 100.82 और सरगुजा में कीमत 100.73 रुपए है।

इस साल साढ़े 17 रुपए बढ़ी कीमत पेट्रोल की कीमत में राजधानी में लगातार रिकार्ड टूट रहा है। पहली जनवरी को कीमत 82.46 रुपए थी। इसके बाद से कीमत में लगातार इजाफा हो रहा है। जुलाई में कीमत का आगाज 96.60 से हुआ और अब कीमत 100.09 रुपए हो गई है। जनवरी से अब तक कीमत में 17.63 रुपए बढ़ चुकी है। 25 लाख करोड़ की लूट पेट्रोल और डीजल की कीमत से केंद्र की मोदी सरकार ने आम जनता से 25 लाख करोड़ की लूट अपने शासनकाल में की है। पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत ने ही चौतरफा महंगाई को बढ़ाने का काम किया है। खेती की लागत बढ़ गई, लोगों के घरों का बजट बढ़ गया है। पेट्रोल में 9 रुपए की एक्साइज ड्यूटी 34 रुपए और डीजल में तीन रुपए को 30 रुपए कर दिया गया है। जीएसटी में लाने का सुझाव दे प्रदेश सरकार पेट्रोल और डीजल अभी जीएसटी के दायरे में नहीं हैं। प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि जब जीएसटी काउंसिल की बैठक में जाते हैं तो उनकाे पेट्रोलियम पदार्थों को इसके दायरे में लाने का सुझाव देना चाहिए। इसी के साथ प्रदेश सरकार को वैट में कमी करके प्रदेश की जनता को राहत देने का काम करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button