
छत्तीसगढ़ में आज 46 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 300 के पार
रायपुर: प्रदेश में आज 46 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है, जबकि 29 लोग हुए स्वस्थ्य हुए हैं। वहीं, नए मरीजों की पुष्टि के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 330 हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ में एक बार फिर से बड़ी संख्या में 14 मरीजों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इसमे कंटेन्मेंट एरिया से 3 मरीज हैं। इनकी पहचान कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग के दौरान हुई है। सभी का सैम्पल जिनोम सिकवेनसिंग के लिए भेजा जाएगा।
वहीं, दुर्ग और रायपुर से भी 7-7, जांजगीर से 6 मरीज, सूरजपुर में 4, बिलासपुर 3, बलौदाबाजार कोरबा, बस्तर, दंतेवाड़ा में 1-1 मरीज मिले हैं।