*छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश सरकार सिंडिकेट और बिचौलियों की सरकार =रघुवर दास
आप की आवाज
दिनेश दुबे 9425523689
*भूपेश सरकार ने 5 सालों में छत्तीसगढ़ वासियों को कलंकित करने का काम किया है*
बेमेतरा =झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस की भूपेश सरकार को सिंडिकेट और बिचौलियों की सरकार कहते हुए जमकर हमला बोला स्थानीय एक होटल में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पत्रकार वार्ता में कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार शराबबंदी लागू करने और बेरोजगारों को रोजगार देने की घोषणा कर प्रदेश वासियों को ठगने का काम किया है।
उन्होंने राज्य के कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सरकार माफिया, बिचौलिये और सिंडिकेट के लोग राज्य के नीति निर्देश का निर्धारण कर रहे है। भूपेश सरकार ने पांच सालो में छत्तीसगढ़ वासियों को कलंकित करने का काम किया है। कांग्रेस के पांच सालों में छत्तीसगढ़ राज्य को कांग्रेस की सरकार ने बिचौलिए माफिया और सिंडिकेट के भरोसे भूपेश की सरकार चल रही है। छत्तीसगढ़ में बिचौलिए इतनी शक्तिशाली है कि राज्य की नीति निर्धारण और परिणाम तय कर रहे हैं। सिंडिकेट के लोग कमीशन के आधार पर शराब का काम और अन्य बड़े बड़े कार्य कर रहे इसी तरह छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक संसाधन कोयला की रेवेन्यू राज्य सरकार की खजाने में भरना चाहिए जो की भूपेश बैंक में जमा हो रहा है। इसी लिए माइनिग सेक्रेटरी और मुख्यमंत्री के ओ एस डी जेल में है। कमीशन खोरी के चलते बघेल सरकार को छत्तीसगढ़ की जनता बदलने का मन बना चुकी है। अब परिवर्तन करेगी उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की सरकार तहसील से लेकर राज्य तक आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। आय प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र बिना पैसे का कोई काम तहसील में नहीं हो पा रहा है उन्होंने राज्य के भ्रष्टाचार पर कहा कि बघेल बैंक चल रहा है। आम जनता का पैसा सिंडिकेट शराब माफिया और कोयले की कमीशन बघेल के बैंक में जमा हो रहा है। 50% राशि दिल्ली में बैठे कांग्रेस दरबार में पहुंचाने का काम बघेल सरकार कर रही है। छत्तीसगढ़ की जनता ने जनादेश दिया था कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी 5 सालों में होना था उस वायदे से मुकर गए । महिला स्व सहायता समूह ग्रुप के लोन के संबंध में कांग्रेस ने माफ करने की घोषणा की थी किंतु ऐसा नहीं हुआ उन्होंने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की बघेल जुमलेबाजी कर चेहरा चमकाने में लगे हैं। धरातल में कोई काम नहीं है उन्होंने छत्तीसगढ़ पीएससी परीक्षा परिणाम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार अधिकारी और मंत्री के परिवार के लोगों को पीएससी में नियुक्ति दे रही है और बेरोजगार युवक भटक रहे हैं। उन्होंने राज्य सरकार पर खुलेआम आरोप लगाया है ।कि महादेव सट्टा चलाकर लोगों को जुआ खेलने प्रेरित कर रही है । कमीशन खोरी तथा लव जिहादी का मामला भी इस जिले में हुआ इसका उदाहरण देते हुए कहा कि साजा बीरमपुर में साहू समाज के परिवार के सदस्य को पीट-पीट कर हत्या कराने का भी आरोप लगाया आगे कहा कि अब समय आ गया है कि बीजेपी को अवसर मिले उन्होंने मोदी सरकार की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के विकास कार्य से पूरे विश्व में भारत का सम्मान बड़ा है। महिला आरक्षण पर पूछे गए सवाल पर कहा कि 33% लोकसभा और विधानसभा में नारी शक्ति को सम्मान देने के लिए नीति का निर्धारण प्रधानमंत्री मोदी ने किया । सनातन धर्म के संबंध में कहा कि पूरा विश्व एक परिवार है। चुनौती देते हुए कहा कि सनातन धर्म आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता जवाब देगी की सनातन धर्म क्या है। अंत में उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस में मुख्यमंत्री के पांच दावेदार है। भूपेश बघेल, टी एस बाबा ,गृहमंत्री ताम्रधवज एवम भक्त चरणदास के बीच प्रति स्पर्धा चल रही है। पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश जोशी पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा , भाजपा नेता हर्षवर्धन तिवारी, पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल पूर्व सांसद लखन लाल साहू, संध्या परगनिया, भाजपा मंडल बेमेतरा अध्यक्ष मोंटी साहू भूपेंद्र सवन्नी, राजीव अग्रवाल एवं प्रदेश संगठन के वरिष्ठ नेता एवं बेमेतरा जिला भाजपा मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित थे।