
रायगढ़: नगर निगम में महिला कांग्रेस अध्यक्ष बरखा सिंह के द्वारा पार्षद संजना शर्मा के साथ झूमाझटकी और बद्सलूकी के मामले में कार्रवाई नहीं होने से नाराज 17 पार्षदों ने आज कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से सामूहिक इस्तीफे का ऐलान किया है। पार्षदों का दल बुधवार को PCC अध्यक्ष से मिलकर इस्तीफा सौंपेगा। आज शाम पार्षदों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सामूहिक इस्तीफे का ऐलान कर दिया।
पार्षदों का कहना था कि बद्सलूकी की घटना के एक माह से भी अधिक का समय बीत चुका है। मामले में जिला सहित प्रभारी मंत्री, महिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री को भी लिखित शिकायत की गई थी। जिसमें प्रदेश से जांच समिति गठित की गई थी। जांच रिपोर्ट प्रदेश संगठन को सौंपी जा चुकी है..लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।