न्यूज़रायगढ़

छत्तीसगढ़ में कायम रहेगा कांग्रेस सरकार। यशोमती सिदार

लैलूंगा। लैलूंगा विधान सभा के विकाश से बौखलाई बीजेपी उल जुलूल बयान दे रही है यह कहना है जिला पंचायत सदस्य और महिला बाल विकास एवम स्वास्थ्य सभापति यशोमती सीदार जी का। उन्होंने पूर्व विधायक और संसदीय सचिव के बयान का जवाब देते हुवे कहा की निश्चित ही जितने विकास कार्यों का दावा वे बीजेपी कार्यकाल में है उनका हम खुले मन से स्वागत करते है।पर उन्होंने जो अभी वर्तमान सरकार पर जो आरोप लगाए है वो पूरी तरह से गलत है और यह उनकी राजनैतिक स्वार्थ वश बोला गया झूठ है जो क्षेत्र की जनता भली भाती समझती है। आज जिन सड़को की जिक्र पूर्व विधायक और संसदीय सचिव कर रही है उन्हे ध्यान में रखना चाहिए की उनके पार्टी के शासन काल में भी सड़क की दुर्दर्शा क्या थी।उनके शासन काल में कितने स्कूलों को बंद किया गया और कितने शासकीय कर्मचारी हड़ताल में थे ये किसी से भी छिपा नहीं है। आज लैलूंगा विधानसभा के हिंजर पुल और खारुन नदी पर उच्च स्तरीय पुल की कल्पना अगर बीजेपी कार्यकाल में किसी ने की थी तो उसे सार्वजनिक करने का पूरा अधिकार सभी के पास सुरक्षित है।तमनार ग्राम पंचायत को अवश्य नगर पंचायत का दर्जा मिलना चाहिए पर सपने देख कर ग्राम पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा नहीं दिया जा सकता इसके लिए आवश्यकता होगी की हम सभी मिलकर शासन द्वारा निर्धारित माप दंड को पूरा करें। जो आम जनता भली भाती जानती है की आज तक तमनार ग्राम पंचायत नगर पंचायत का दर्जा क्यों पा नही सकी है।आज छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा आदिवासी अंचल में अंग्रेजी शिक्षा प्राप्त करने के आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का बखूबी संचालन हो रहा है हमारे विधानसभा लैलूंगा के होनहार छात्र छात्राओं ने प्रदेश में अच्छा नंबर ला कर प्रदेश सरकार की शिक्षा नीति की सफलता पर मोहर भी लगा चुकी है हा निश्चित ही स्कूलों की भवनो की दशा बहुत ही खराब है और उसका मुख्य कारण पूर्व की कमीशन खोर सरकार है।जिसके कार्यकाल में उपरोक्त भवनों का जीर्णओधार किया गया था। विधानसभा की जनता इतनी समझदार अवश्य है की उन्हे यह मालूम है की घोसना करने के बाद अपने कार्यकाल का बोनस नही देने वाली बीजेपी सरकार को अब वह कभी सत्ता नही सौपेगी । आज प्रदेश सरकार की योजनाओं को सारा देश स्वीकार कर रहा है।आज प्रदेश के किसानों की उन्नति देख कर सारा देश प्रदेश की कृषि नीति को आपने के लिए जोर दे रहा है।आज प्रदेश का हर वर्ग अपने आप में खुश है।विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है प्रदेश सरकार के खिलाफ बोलने का अवसर वादियों को पुनः सबक सिखाने के लिए विधानसभा की जनता तैय्यार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button