
रायगढ़ : सीजी बोर्ड के अच्छे नतीजों की वजह से इस साल कॉलेजों में दाखिले की मारामारी है। वहीं, रायगढ़ और जांजगीर के कॉलेजों में कुल 24 हजार 360 सीटें हैं। जिसके लिए अब तक 75 हजार से अधिक आवेदन हो चुके हैं।
रायगढ़ की नंदकुमार पटेल यूनिवर्सिटी से संबद्ध कालेजों में दाखिले की प्रक्रिया 15 जून से ही शुरु हो गई थी। सीबीएसई के नतीजे आने के बाद कालेजों में एडमिशन के लिए कतार लगी है, अब तक दोनों जिलों को मिलाकर 75 हजार से अधिक आवेदन कालेजों में आ चुके हैं।
स्टूडेंट्स का कहना है कि कालेजों में जितने आवेदन आए हैं उससे मनचाहे कालेज में दाखिला मिल पाएगा इसे लेकर संशय है। इधऱ छात्र संगठन का कहना है कालेजों की सीटें बढाने की मांग करेंगे। इधर यूनिवर्सिटी प्रबंधन भी ज्यादा आवेदनों की बात स्वीकार कर रहा है। उनका कहना है कि कालेजों की लिस्ट जारी होने के बाद आवेदनों की संख्या में कमी आएगी। अब देखना होगा कि इतने आवेदनों का निराकरण किस तरह से हो पाएगा।