
छत्तीसगढ़ में ब्रम्हमुहूर्त पर पड़े ED के छापे से बौखलाए कांग्रेसियों ने ED कार्यालय का किया घेराव:-
Nsui, युवा कांग्रेस तथा CRPF जवानों के बीच जमकर झुमाझाटकी , लाठीचार्ज किया गया
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर(छ.ग.)
रायपुर। छत्तीसगढ़ में तड़के ब्रम्हमहूर्त में पड़े कांग्रेसी नेताओं के घर पड़े ईडी के छापे से बौखलाए कांग्रेसियों ने ईडी कार्यालय का घेराव किया।
ज्ञात हो कि सुबह 5 बजे से ही प्रदेश के कांग्रेस नेता, विधायक देवेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, गिरीश देवांगन, श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल, प्रवक्ता आर. पी. सिंह तथा विनोद तिवारी के यहां ईडी की छापेमार कार्यवाही की गई है।
NSUI प्रदेश अध्यक्ष तथा युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा तथा सैंकड़ों कार्यकर्ताओ द्वारा ईडी दफ्तर का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की तथा प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ भी झूमा-झटकी कि,जिसके चलते पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को पहले समझाने का बहुत प्रयास किया लेकिन जब प्रर्दशन कर रहे कार्यकर्ताओ द्वारा पुलिस की लगाई बेरिकेट्स को तोड़ते हुए धक्का मुक्की करते हुए ईडी कार्यालय पहुंचने का प्रयास करने लगे तब पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओ के बीच जमकर झूमा झटकी हुई। वहीं युवा कांग्रेस के कुछ कार्यकर्त्ता ईडी दफ्तर के गेट तक पहुंचे और वहां जमकर नारेबाजी की तथा गेट पर खड़े पुलिसवालों से जमकर झूमा झटकी भी की।पुलिस की इस कार्यवाही पर किसी को कोई चोट नही आई है।
युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नही है इसीलिए ईडी की कार्यवाही तथा कांग्रेस पार्टी का छत्तीसगढ़ में होने वाले अधिवेशन को डिस्टर्ब करने तथा नेताओं को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।




