रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में धीरे-धीरे कमी देखने को मिल रही है. उम्मीद है कि जल्द से इस महामारी से निजात मिल सकेगा. लेकिन मौत के आंकड़े अभी भी डरावने ही है. इसलिए कोरोना से मौत के इस सिलसिले पर लगाम लगाने की जरूरत है. छत्तीसगढ़ में रविवार को 4 हजार 888 कोरोना मरीज सामने आए हैं. जबकि 144 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
प्रदेश में आज सबसे ज्यादा मरीज जांजगीर जांपा में मिले हैं। जांजगीर में 404, रायगढ़ में 341 मरीज मिले है। वहीं राजधानी रायपुर की बात करें तो रायपुर में आज 220 मरीज मिले हैं। वहीं दुर्ग में भी कोरोना की रफ्तार कम हुई है। दुर्ग में आज 123 मरीज मिले हैं। हालांकि मौत का आंकड़ा अभी भी रायपुर में ही सबसे ज्यादा है। रायपुर में आज सबसे ज्यादा 17 मौतें हुई है। वहीं बिलासपुर में 16 रायगढ़ में 16 मौतें हुई है।