छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी से जुड़ी तीन महत्वपूर्ण खबरें

छत्तीसगढ़: प्रदेश में सरकारी नौकरी से जुड़ी तीन महत्वपूर्ण खबरें आई हैं। यह परीक्षा 26 नवम्बर को होनी थी। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने मंडी निरीक्षक और उपनिरीक्षक की भर्ती परीक्षा के लिए 28 नवम्बर की तारीख तय की है। वहीं बिजली कंपनियों में जूनियर इंजीनियर और डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर ऑनलाइन आवेदन की समय सीमा बढ़ाकर 18 नवम्बर कर दी गई है। उधर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस की परीक्षा टाल दी है। व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से बताया, मंडी निरीक्षक और उपनिरीक्षक के 168 पदों पर भर्ती प्रक्रिया मार्च 2021 से शुरू हुई थी। इसकी परीक्षा 29 अप्रैल को होनी थी। कोरोना की दूसरी लहर की वजह से मंडल ने इस परीक्षा को स्थगित कर दिया था। अब 28 नवम्बर को यह परीक्षा ली जाएगी। इसके लिए सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 1.15 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज में जूनियर इंजीनियर और डाटा एंट्री ऑपरेटर के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि एक सप्ताह और बढ़ा दी गई है। अब अभ्यर्थी 18 नवंबर रात्रि 11.59 तक आनलाइन आवेदन जमा कर सकेंगे। पहले इसकी अंतिम तिथि 11 नवंबर तक बढ़ाई गई थी। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी के कार्यपालक निदेशक मनोज खरे ने बताया, जूनियर इंजीनियर के 307 पदों तथा डाटा एंट्री आपरेटर के 400 पदों पर भर्ती के लिये विज्ञापन जारी किये गए हैं। इनके लिये अभी तक एक लाख 20 हजार के अधिक आनलाइन आवेदन आ चुके हैं। लोक सेवा आयोग की ओर से बताया गया, राज्य अभियांत्रिकी सेवा के 83 पदों के लिए 26 नवम्बर को होने वाली परीक्षा टाल दी गई है। यह परीक्षा रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई, अम्बिकापुर और जगदलपुर में होनी थी। पिछले 25 अक्टूबर को उच्च न्यायालय ने एक याचिका की सुनवाई के बाद उनकी अनुमति के बिना भर्ती प्रक्रिया को अंतिम रूप नहीं देने का निर्देश दिया था। परीक्षा की नई तारीख की घोषणा बाद में दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button