छत्तीसगढ़ में 10 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण…….
सुकमा, 11 मार्च छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में शुक्रवार को एक इनामी नक्सली समेत 10 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया।
सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि जिले में चल रहे पूना नर्कोम (नई सुबह, नई शुरुआत) अभियान से प्रभावित होकर तथा शोषण, अत्याचार, भेदभाव और स्थानीय आदिवासियों के साथ होने वाली हिंसा से त्रस्त होकर 10 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया है।
शर्मा ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में नक्सली मिलिशिया कमांडर हेमंत के सर पर एक लाख रूपए का इनाम है।
उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली मिलिशिया सदस्य, ग्राम कमेटी अध्यक्ष और ग्राम कमेटी सदस्य के रूप में सक्रिय थे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन नक्सलियों के खिलाफ आगजनी, हत्या और पुलिस दल पर हमला समेत अन्य नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है।
शर्मा ने बताया कि इन नक्सलियों को राज्य शासन के पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी।