
‘मारपीट के बाद एस. टी. -एस. सी. केस मे फंसा देने के धमकी का भी आरोप’
जशपुर बगीचा– कांसाबेल रोड पर खड़े व्यक्ति के साथ मारपीट करने के आरोप में सरपंच पति, पूर्व बी. डी. सी. और एक अन्य के खिलाफ बगीचा पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक पुस्तम राम के अनुसार सोमवार की दोपहर वह गांव महुवाडीह में सड़क के किनारे खड़ा था, तभी ग्राम घोघर निवासी बहादुर शेखर, खुलन राम व ग्राम सरईपानी के पूर्व जनपद सदस्य नईहर साय आये और बड़े नेता बनते हो कहकर पिटाई कर दी जिससे आवेदक के चेहरे व सर पर गंभीर चोट लगी है। उक्त घटना की ग्राम रगरा निवासी पुस्तम राम की रिपोर्ट पर बगीचा पुलिस ने धारा 294, 323, 506 व 34 के अपराध दर्ज कर लिया है, आवेदक ने आवेदन मे उल्लेख किया है की आरोपियों ने मारपीट के बाद उल्टा उसे एस.सी. एस. टी. केस मे फंसा देने की धमकी भी दी है जिससे वह और उसका परिवार दहशतजद है।