
रायपुर. कच्चे तेल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से आम आदमी परेशान है. सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दाम फिर से बढ़ गये हैं. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज पेट्रोल ₹105.25 पैसे में बिक रहा है. पेट्रोल की कीमतों में 31 पैसे का इज़ाफा हुआ है. जबकि डीजल ₹96.65 पैसे में बिक रहा है और डीजल के दामों में 37 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है. कीमतें बढ़ने से आम उपभोक्ता परेशान है. क्योंकि पिछले लगातार बढ़ती कीमतों की वजह से लोगों का बजट गड़बड़ा गया है. जानकारों की मानें तो आगामी कुछ दिनों तक पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने के अनुमान नहीं हैं. ऐसे में महंगाई और भी बढ़ सकती है.
पिछले सात दिनों के भीतर रायपुर में पेट्रोल की कीमतों में लगभग ₹4.14 पैसे का इज़ाफा हुआ है. जबकि डीज़ल के दामों में ₹4.32 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है. पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने की वजह से मालभाड़ा भी 15 फीसदी तक बढ़ गया है. जिससे खाद्य सामग्रीयों की कीमतें भी बढ़ गयी है. ऐसा कोई सेक्टर नहीं है जो जहां महंगाई की आग ना लगी हो. ऐसे में आम आदमी का पूरी तरह से बिगड़ गया है. राजधानी रायपुर के अलावा दुर्ग, कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर, बस्तर समेत अन्य जिलों में भी पेट्रोल के दाम बढ़े हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
रसोई गैस भी महंगी
बता दें कि पेट्रोल डीजल के साथ ही घरेलु गैस सिलेंडर के दाम भी बढ़ गए हैं. हाल ही में केन्द्र सरकार ने घरेलु गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाया था. इसके बाद राजधानी रायपुर में 1020 रुपये की दर से घरेलु गैस सिलेंडर बिक रहे हैं. दुर्ग व राजनांदगांव, बिलासपुर, रायगढ़ कोरबा समेत अन्य जिलों में भी लगभग यही दाम है. महंगाई बढ़ने से आम लोग परेशान हो रहे हैं.