*छत्तीसगढ़ युवा काँग्रेस रायपुर*जिला अध्यक्ष पद के चुनाव में राहुल तिवारी सबसे आगे

आशीष तिवारी
आप की आवाज
*छत्तीसगढ़ युवा काँग्रेस रायपुर*
*जिला अध्यक्ष पद के चुनाव में राहुल तिवारी सबसे आगे:-
रायपुर।छत्तीसगढ़ में होने जा रहे युवा काँग्रेस चुनाव में  प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश महासचिव विधानसभा अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष पद को लेकर दावेदारी ज़ोर-शोर से चल रही है,वहीं युवा काँग्रेस रायपुर जिला अध्यक्ष पद के लिए कुल 28 प्रत्याशियों की दावेदारी चल रही है जिसमे बैलेट नम्बर 14 से रायपुर युवा काँग्रेस जिला अध्यक्ष पद के लिये राहुल तिवारी सबसे दमदार और सबसे आगे चलते हुए युवाओं की भी पहली पसंद बताए जा रहे हैं।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में संगठन चुनाव कि तैयारी शुरू हो चुकी है और जिसमे कई दिग्गज छात्रनेता अपना भाग्य आजमाने मैदान में उतरे हुए हैं।
*इस चुनाव में WITH IYC एप्लीकेशन के माध्यम से वोटिंग तथा मेम्बरशिप की जाएगी। 20 अप्रैल से ही इस चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है तथा यह चुनाव वर्चुअल वोटिंग से कि जाएगी।चुनाव के वोटिंग कि तिथि 12 मई से 12 जून है तथा ऑनलाइन वोटिंग WITH IYC एप पर भी की जा सकती है।
वहीं रायपुर से युवा काँग्रेस जिला अध्यक्ष पद के चुनाव में कुल 28 प्रत्याशी मैदान में उतरे हुए हैं और छात्रों से चर्चा के दौरान  बैलेट नम्बर 14 से राहुल तिवारी युवाओं कि पहली पसंद बताए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button