
छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2021 में चयनित खिलाड़ियों की कोरबा ज़िले से ताइक्वांडो टीम बिलासपुर में आयोजित प्रतिस्पर्धा में राज्यस्तरीय टूर्नामेंट में भाग लेने हेतु आज काली मंदिर से सुबह 7 बजे रवाना हुई।
कोरबा छत्तीसगढ़ – चयनित खिलाड़ियों का चयन के उपरांत 10 दिवसीय कैम्प का आयोजन किया गया था, जिसमें जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष एवं प्रमुख कोच सियाराम बंजारे द्वारा इस स्पर्धा हेतु बालक बालिकाओं को 10 दिवसीय ट्रेनिंग दी गई ।
अध्यक्ष के निर्देशन में बालको के कोच अविनाश बंजारे एवं प्रेमराज द्वारा एवं बालिकाओं की कोच सुश्री स्नेहा बंजारे एवं सुश्री कविता साहू द्वारा प्रतिस्पर्धा में बच्चों को जीतने के लिए ज़रूरी गुर सिखाए गए।
अभिभावकों द्वारा सारे खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी गई है तथा राष्ट्रीय स्तरीय टूर्नामेंट तक पहुचने पहुँचकर नाम रोशन करने को भी कहा गया संघ के मैनेजर चंद्रकांत साहू ने बताया कि यह स्पर्धा जिला खेल परिसर सीपत रोड सरकंडा बिलासपुर में 26 दिसंबर से 29 दिसंबर तक आयोजित की जा रही है भाग लेने वाले खिलाड़ियों में सब जूनीयर वर्ग में – विवान अग्रवाल समर्थ अग्रवाल ,अथर्व देसमुख ,कैडेट श्रेणी – यश प्रजापति, यसोदय शर्मा ,वेदांत अग्रवाल, अनिकेत सिंह ,राघव अग्रवाल ,काव्या अग्रवाल एवं तरनजीत सिंह रत्तनपाल है , जूनीयर वर्ग बालक में यशराज खरे आशदीप सिंह भाटिया तथा प्रज्ज्वल देवांगन, बालिका श्रेणी में सब जूनीयर वर्ग – जीविसा जैन , संहवी पूरी , वी संभवि , श्रेओशि मंडल तथा इशिका देवांगन, कडेट वर्ग में – पहल अग्रवाल , लावण्या जैन त्रिसिका पूरी तथा मनोस्वी मंडल, जूनीयर वर्ग में – तृप्ति कुर्रे एवं सिनीयर वर्ग में – कु स्नेहा बंजारे जा रहे है।
जिला ताइक्वांडो संघ के संरक्षक श्री रिशु अग्रवाल जी द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया गया तथा जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष एवं प्रमुख कोच श्री सियाराम बंजारे द्वारा सभी बच्चों को अपने आशीर्वचन द्वारा शुभकामनाएं दी गई।



