
छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय 19वी सब जूनियर बालक बालिका एवम जूनियर महिला पुरुष वर्ग भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन धमतरी
भूपेन्द्र गोस्वामी की रिपोर्ट गरियाबंद। छूरा=छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय 19वी सब जूनियर बालक बालिकाएवम जूनियर महिला पुरुष वर्ग भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन धमतरी 19से 21 नवंबर 2021 को होने जा रहा है भाग लेने के लिए गरियाबंद जिला भारोत्तोलन अंग्रेजी जिला टीम का चयन 14 नवंबर रविवार को प्रातः 10:00 बजे से रखा गया है शासकीय गजानन प्रसाद देवांगन उत्तर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में प्रातः 10:00 बजे खिलाड़ियों का भात मापन किया जाएगा पश्चात 11:30 बजे प्रतियोगिता प्रारंभ होगी जूनियर बालक वर्ग में 49,55,61,67,73,81,89,96, 102वा 10गरियाबंद2के ऊपर तथा बालिका वर्ग में 40,45,55,59,64,71,76, 81वा 81से ऊपर किलोग्राम भार वर्ग के खिलाड़ियों का चयन उसी प्रकार जूनियर पुरुष वर्ग में 55,61,67,73,81,89,96,102,109, वा 109 किलोग्राम से ऊपर तथा महिला वर्ग में 45,49,55,59,64,71,76,81,87, वा 87 किलोग्राम से ऊपर भार वर्ग के खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। जिसका चयन राज्य स्तर के प्रतियोगिता हेतु किया जाएगा उन्हें जिला गरियाबंद की टीम से राज्य में शामिल होने की पात्रता होगी भारोत्तोलन संघ के कोच प्रमोद सिंह ठाकुर ने बताया जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता के लिए एंट्री फीस ₹100 रखी गई है खिलाड़ियों को अपनी आयु सत्यापन के लिए अंकसूची की कॉपी आधार कार्ड लाना आवश्यक है पासपोर्ट साइज के दो फोटो भी साथ लाना आवश्यक है गरियाबंद जिला भारोत्तोलनसंघ के अध्यक्ष यशवंत यादव, सचिव हीरा लाल साहू, सह सचिव शीतल ध्रुव, आईटीआई सोमेश्वर ध्रुव, राजेश्वरी ठाकुर, आदि इसकी तैयारी में लगे हैं