छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल ने राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, छत्तीसगढ़ के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) – 2022 के ऑनलाइन आवेदन के सम्बंध में सूचना जारी कर दी है।
छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (Teacher Eligibility Test (TET)) – 2022 का आयोजन दिनांक 18.09.2022 को किया जावेगा। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन व्यापम के वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर कर सकते हैं।
परीक्षा हेतु एक ही आवेदन लिया जावेगा। मुख्यमंत्री की बजट सत्र के दौरान की गई घोषणा के अनुरूप इन प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए राज्य के मूल निवासियों को कोई परीक्षा शुल्क देय नहीं है। ऑनलाइन आवेदन की विधि, परीक्षा शुल्क भुगतान की विधि विभाग द्वारा दिए गए पात्रता नियम, पाठ्यक्रम आदि का अवलोकन व्यापम की उक्त वेबसाइट पर किया जा सकता है।
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि 23.08.2022 है। ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 06.09.2022 है। परीक्षा की तिथि 18 सितम्बर 2022 है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा केन्द्र 28 जिला मुख्यालयों में रहेंगे।