सरकार की वादाखिलाफी और जीने लायक वेतन की मांग को लेकर सरगुजा संभाग के हजारों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सामूहिक अवकाश लेकर 12 अक्टूबर को सरगुजा संभाग के अंबिकापुर घड़ी चौक स्टेट बैंक के सामने केंद्र व राज्य सरकार पर हल्ला बोल के तहत विशाल आमसभा और न्याय महा रैली निकालकर माननीय मुख्यमंत्री के नाम संयुक्त मंच के माध्यम से ज्ञापन सौंपेंगे उक्त जानकारी सरगुजा संभाग प्रभारी एवं जशपुर जिला अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव के द्वारा दिया गया संभाग प्रभारी कविता यादव के द्वारा कहा गया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने 2018 में अपने चुनावी घोषणा पत्र में यह बात कही थी कि जब हमारी सरकार आएगी तो हम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को नर्सरी शिक्षक का दर्जा देंगे और कलेक्टर दर पर मानदेय दिया जाएगा लेकिन सरकार को साढे 3 साल से ज्यादा हो गया इसके बाद भी वादा नहीं निभाने से प्रदेश के 100000 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं में काफी आक्रोश है संयुक्त मंच के द्वारा लगातार शासन को ध्यानाकर्षण के लिए बार-बार प्रयास किया जा रहा है एवं 10 दिसंबर से 16 दिसंबर 2021 निश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में माननीय मुख्यमंत्री जी से संयुक्त मंच के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की उन्होंने आश्वासन दिया था एक दो महीने में जन घोषणा पत्र में किए गए जो वादा है उसे जरूर पूरा की जाएगी ,लेकिन आज पर्यंत तक उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को फूटी कौड़ी तक अपने साडे 3 साल के कार्यकाल में नहीं दिया, संभाग प्रभारी कविता यादव ने यह भी बताया की लगातार छह बार माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर अपनी मांगों को रखने का प्रयास किया गया लेकिन कोई भी मांगों पर विशेष ध्यान नहीं दिया गया, उल्टा जो कहा सो किया में 21वें नंबर पर पंपलेट के माध्यम से यह झुठी प्रचार भी किया जा रहा है कि हमने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं रसोइयों के मानदेय में वृद्धि किया, इस सेआंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं में काफी आक्रोश है, शासन को ध्यानाकर्षण करने के लिए प्रथम चरण में परियोजना द्वितीय चरण में जिला तृतीय चरण में सभी संभाग मुख्यालय में हल्ला बोल और न्याय रैली का आयोजन 9 सितंबर को न्यायधानी बिलासपुर से प्रारंभ 23 सितंबर को बस्तर संभाग एवं 12 अक्टूबर को सरगुजा संभाग में यह न्याय रैली और हल्ला बोल का कार्यक्रम प्रदेश में अलग-अलग तिथियों में चलाया जा रहा है।
इसी के तहत संभागीय रैली का तीसरा पड़ाव मे सरगुजा संभाग के 20,000 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका अंबिकापुर घड़ी चौक स्टेट बैंक के सामने पहुंचकर हल्ला बोल करेंगे एवं न्याय महा रैली निकालकर 6 सूत्री मांगों के संबंध में माननीय संभाग आयुक्त महोदय जी को ज्ञापन सौंपेंगे इस रैली में सरगुजा संभाग समस्त जिला के सभी परियोजनाओं से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका अंबिकापुर पहुंचेंगे