
छत्तीसगढ़ से राजीव शुक्ला, रंजीत रंजन कांग्रेस उम्मीदवार, आज आएंगे, कल भरेंगे नामांकन, पीसीसी ने किया कांग्रेस नेतृत्व के फैसले का स्वागत
रायपुर। कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी तय कर लिए हैं। पार्टी ने छत्तीसगढ़ से राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन को उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने बीती शाम राज्यसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है। बता दें कि दोनों राज्यसभा प्रत्याशी छत्तीसगढ़ के बाहर के हैं। राजीव दिल्ली से तो रंजीत बिहार से हैं। राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा के बाद पीसीसी चीफ ने दिया बयान वहीं राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा के बाद पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान के फैसले का छत्तीसगढ़ कांग्रेस परिवार स्वागत करता है। हाईकमान का जो भी निर्णय है हमें स्वीकार है। हाईकमान ने आगमी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोच समझ कर फैसला लिया है। कांग्रेस पार्टी ने हमें बहुत कुछ दिया है। अब त्याग और तपस्या करने का वक्त है। पीसीसी चीफ ने कहा कि घोषित उम्मीदवार सोमवार शाम तक रायपुर आ जाएंगे। मंगलवार सुबह कांग्रेस विधयाक दल की बैठक होगी। बैठक के बाद नामांकन दाखिल किया जाएगा। भाजपा नेताओं की बयानबाजी पर श्री मरकाम ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में भी राज्यसभा के लिए भाजपा ने 9 बाहरी लोगों को उम्मीदवार बनाया है। क्या ये छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता को दिखाई नहीं देता? भाजपा के लोग किस मुँह से बात करते हैं? इनके नेताओं के कथनी और करनी में अंतर है। आज रायपुर आएंगे दोनों कांग्रेस प्रत्याशी, कल छत्तीसगढ़ विधानसभा पहुंचकर करेंगे नामांकन दर्ज बता दें कि दोनों कांग्रेस प्रत्याशी राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन आज शाम को रायपुर पहुँच सकते हैं। शाम की फ्लाइट से वे दोनों प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के साथ रायपुर आएंगे। कल छत्तीसगढ़ विधानसभा में विधायक दल की बैठक में शामिल होने के बाद नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं कल नामांकन की अंतिम तारीख है।