
रायपुर। छत्तीसगढ़ बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की तर्ज पर प्रदेश भर में 32 स्कूलों को स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय’ के रूप में विकसित करने की घोषणा की थी। इस घोषणा पर अमल करते हुए आज स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 32 स्कूलों को स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय’के रूप में विकसित किए जाने का आदेश जारी कर दिया है।
इस स्कूलों की व्यवस्था के लिए जिले के कलेक्टर की अध्यक्षता में सोसायटी गठित की जाएगी और इन स्कूलों की जिम्मेदारी उन्हे सौंपी जाएगी। इन स्कूलों में वर्तमान में स्वीकृत सभी पद स्कूल के संचालन के लिए गठित समिति को हस्तांतरित किए जाएंगे।
विद्यालय के संचालन के लिए पंजीकृत सोसायटी को राज्य शासन द्वारा अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा और यह सोसायटी अन्य स्त्रोतों से भी धन जुटा सकेगी।