छत्तीसगढ़ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 2700 पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख

CHO NHM Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ में नेशनल हेल्थ मिशन की ओर से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (Community Health officer) के पद पर जारी वैकेंसी में आवेदन की आखिरी तारीख आज यानी 25 नवंबर 2021 है. ऐसे में जो उम्मीदवार अब तक आवेदन नहीं किए हैं वो छत्तीसगढ़ नेशनल हेल्थ मिशन (National Health Mission, Chhattisgarh) की ऑफिशियल वेबसाइट- cghealth.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

छत्तीसगढ़ में नेशनल हेल्थ मिशन की ओर से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर भर्तियां की जा रही हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 2700 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस वैकेंसी (Chhattisgarh CHO Recruitment 2021) के लिए आवेदन प्रक्रिया 05 नवंबर 2021 से शुरू है. मेडिकल के क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह अच्छा मौका है.

इन स्टेप्स से करें अप्लाई

स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- cghealth.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2: होम पेज पर Recruitment-National Health Mission(NHM) के लिंक पर जाएं.

स्टेप 3: NHM Chhattisgarh Community Health Officer CHO Online Form 2021 के लिंक पर जाएं.

स्टेप 4: Apply Online के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 5: मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें.

स्टेप 6: प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से Application form भरें.

वैकेंसी डिटेल्स

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 2700 पदों पर भर्तियां होंगी. इसमें अलग-अलग डिवीजन के लिए अलग-अलग सीटें रखीं गई है. इसमें रायपुर डिवीजन के लिए 500 सीटें, बिलासपुर डिवीजन में 700 सीटें रखी गई हैं, वहीं दुर्ग डिवीजन में 480 सीटें, बस्तर में 500 सीटें और सरगुजा में 520 सीटों पर भर्तियां होंगी.

कैटेगरी के अनुसार पद

इस वैकेंसी के जरिए जनरल कैटेगरी में 965 सीटों पर भर्तियां होंगी. इसके अलावा एसटी कैटेगरी में 867 सीटें, एससी में 259 सीटें और ओबीसी कैटेगरी में 340 सीटों पर भर्तियां होंगी. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.

ऑनलाइन जमा करें फीस

इसमें जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 300 रुपए एप्लीकेशन फीस जमा करने होंगे. वही ओबीसी के लिए 200 रुपए, एससी एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए एप्लीकेशन फीस तय किए गए हैं. फीस का भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button