
छत्तीसगढ़ कलाकार संघ की हुई बैठक संघ में पदाधिकारीयों की हुई नियुक्ति
आप की आवाज
छत्तीसगढ़ कलाकार संघ की हुई बैठक संघ में पदाधिकारीयों की हुई नियुक्ति
कोसीर । नवीन जिला सारंगढ़ -बिलाईगढ में छत्तीसगढ़ कलाकार संघ की बैठक जिला अध्यक्ष श्री अरविंद कुमार सारथी के आदेशानुसार जिला में पदाधिकारीयों की नियुक्ति हेतु मुख्य अतिथि प्रदेश संयोजक पुकराम साहू एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम दिवाकर एवं संभाग अध्यक्ष श्री बजरंग बरेठ रायपुर के उपस्थिति में जिला कलाकार संगठन के पदाधिकारियों की नियुक्ति किया गया। उपस्थित पदाधिकारी जिला सचिव विनोद कुमार साहू, उपाध्यक्ष संतोष निषाद , कोषाध्यक्ष झुलेश भारद्वाज, सोशल मीडिया प्रभारी श्री मनोज कुमार चौहान,
कार्यकारिणी सदस्य रमेश होता, संगठन मंत्री श्री सम्पत चौहान, अजीत सिदार, मंजू यादव, राजेश खुटे,शुकलाल, उदित चौहान, रामानुज,कलाचन्द, सोहन वैरागी, ईशु साहू, श्याम चौहान,जनकराम, राकेश प्रसाद सभी जिला सारंगढ़ – बिलाईगढ के कलाकार,मुर्तिकार, चित्रकार,राईटर, उपस्थित रह कर नवीन जिला सारंगढ़ -बिलाईगढ में संगठन का विस्तार किया गया ।बैठक में सभी को अपनी अपनी जिम्मेदारी दी गई ।वही नवीन जिले बनने के बाद कलाकारों में भी उत्साह है ।