
छत्तीसगढ़ के प्रथम पंचायत मंत्री व राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने दी प्रदेश वासियो को छेरछेरा पर्व की बधाई
भूपेंद्र गोस्वामी @ आपकी आवाज
गरियाबंद=छुरा:- छत्तीसगढ़ के प्रथम पंचायत मंत्री व राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने आज छत्तीसगढ़ के लोक पर्व छेर छेरा के अवसर पर प्रदेशवासियो के साथ अपने राजिम विधानसभा के लोगो को छेर छेरा पर्व की बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कई त्यौहार मनाया जाता है पर यह त्यौहार बहुत खास तौर बच्चो के लिये इस दिन बच्चे सुबह से ही हाथ मे थैला लिये घर घर जाते है और छेर छेरा मांगते है ग्रामीण घर पर छेर छेरा मांगने वाले बच्चों को थोड़ा थोड़ा धान देते है खासकर बच्चो के लिये यह त्यौहार बहुत खास माना जाता है। इस पर्व को अन्न दान का महापर्व कहते है छत्तीसगढ़ में यह पर्व नई फसल को खलिहान से घर लाने के बाद मनाया जाता है यह पर्व कृषि प्रधान संस्कृति में दानशीलता की परंपरा को याद दिलाता है।छत्तीसगढ़ के प्रथम पंचायत मंत्री व राजिम विधानसभा के विधायक अमितेश शुक्ल ने राजिम विधानसभा की जनता को छेरछेरा पर्व की बधाई देते हुए कहा अभी कोरोना की तीसरी लहर चल रही है इसलिये कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क का उपयोग करने की अपील की है।