छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ चंदन यादव 4 मई को पहुंचेंगे बाराद्वार, स्थानीय विश्राम गृह में होगा भव्य स्वागत

सक्ती। एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव और छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी डॉ चंदन यादव 4 मई को जिले के बाराद्वार पहुंच रहें हैं।
इस संबंध में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ चौलेश्वर चन्द्राकर ने बताया कि प्रदेश प्रभारी डॉ चंदन यादव का आगमन सुबह 9.30 में होगा वहीं डॉ यादव कुछ देर स्थानीय विश्राम गृह में रुकेंगे और कांग्रेसियों से भेंट मुलाकात करेंगे। साथ डॉ चन्द्राकर ने क्षेत्र, जिले के सभी कांग्रेसियों से निवेदन करते हुए अपील किए हैं कि प्रदेश प्रभारी डॉ चंदन यादव के स्वागत हेतु ज्यादा से ज्यादा लोग आएं और अपनी बातें रखें ताकि कांग्रेस पार्टी को और मजबूती मिल सके।