‘छत्तीसगढ़ में क्या बेचा जा सकता है इसकी रेकी करने आए थे सिंधिया’, हिजाब पर बोले- जिन लोगों ने इसकी शुरुआत की उन्हें अंजाम भुगतना पड़ेगा

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज विशेष विमान से उत्तर प्रदेश के कानपुर के लिए रवाना हो गए. सीएम बघेल उत्तर प्रदेश के अलग-अलग चुनावी क्षेत्रों का दौरा करेंगे. पार्टी की बैठकों में भी हिस्सा लेंगे. देश में हिजाब पर छिड़ी सियासत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जिन लोगों ने इसकी शुरुआत की है उनको इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा. यह हमारे समाज का विषय है. घर का विषय है. इस विषय को बैठकर सुलझाया जा सकता था. बच्चे हमारे भविष्य हैं लेकिन वे नेतृत्व नहीं करते. जो नेतृत्व करते हैं उनकी जिम्मेदारी थी. मामले को बैठकर सुलझाने की. छत्तीसगढ़ में शराब बंदी के मामले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीसीसी मोहन मरकाम के पिछले दिनों दिए बयान का समर्थन किया.

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा सवाल उठाती है लेकिन अपना खुद का मेनिफेस्टो नहीं पढ़ती. मोहन मरकाम जो कह रहे हैं वह गलत नहीं है. कांग्रेस के मेनिफेस्टो में यह लिखा है कि अनुसूचित क्षेत्रों में ग्राम सभा में बैठक करके कोई फैसला लिया जाएगा. सीएम बघेल ने बीजापुर की घटना को दुर्भाग्यजनक बताते हुए कहा कि जवान की शहादत बेकार नहीं जाएगी. लगातार नक्सलियों को पीछे धकेलने का काम हमारे जवान कर रहे हैं. नक्सली लगातार बैकफुट पर है. बीजेपी के आरोप पर बोले कि 15 साल तक डॉ रमन सिंह मुख्यमंत्री थे. 3 ब्लॉकों में नक्सली थे. वह बढ़कर 14 जिलों में चले गए. क्या यही उनकी उपलब्धि है. लगातार आप देखेंगे कि 3 वर्षों में घटनाएं भी कम हुई है. हमारे शासनकाल में नक्सलियों के बड़े नेता बंदूक के साथ सरेंडर कर रहे हैं. हमारी सरकार में नीति के हिसाब से काम हो रहा है. जनता का विश्वास जवानों महिलाओं का छत्तीसगढ़ सरकार के प्रति बढ़ा है. इसी कारण अब जब नक्सली चिट्ठी लिखते हैं कि हमें भर्ती करने में बहुत दिक्कतें हो रही है. राज्यसभा में सांसद रामविचार नेताम के उठाए सवाल पर बोले छत्तीसगढ़ में जहां तक बात है सारे पैरामीटर में छत्तीसगढ़ अग्रणी है. पूर्व सीएम के द्वारा पत्र लिखे जाने पर बोले बीजेपी पर तंज कसते हुए बोले कि उनके कार्यकाल में एक भी हवाई अड्डा शुरू नहीं हो पाया था. हमारे कार्यकाल में जगदलपुर बिलासपुर में शुरुआत किया गया है. अंबिकापुर का जो हवाई अड्डा है उसको भी डेवलप कर रहे हैं. रायपुर में आकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया झूठ बोल रहे हैं. मांग को लेकर हम लोगों ने पहले भी केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की थी. रायपुर दौरे पर आए थे तो छत्तीसगढ़ को क्या देकर गए हैं. छत्तीसगढ़ का रेकी करने आए थे कि क्या बेचा जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button