छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल रायपुर 10वीं पास 1500 पदों की भर्ती

CSEB Recruitment 2022 – छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल रायपुर भर्ती हेतु Chhattisgarh State Electricity Board Raipur ने Line Attendant Jobs पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है। ऐसे उम्‍मीदवार जो इस Employment News पर आवेदन करना चाहते हैं, वे सभी जानकारियों का अवलोकन अच्‍छे से कर लें, उसके बाद ही Chhattisgarh State Electricity Board Raipur Recruitment 2021 आवेदन करें।

CSEB Recruitment 2022 | छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल रायपुर भर्ती

विभाग/संस्‍था/संगठन का नाम (Name of Department) :-

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल रायपुर (Chhattisgarh State Electricity Board Raipur)

पदों के नाम (Name of Posts) :-

  • लाइन परिचारक

पदों की संख्‍या (No. of Vacancy) :-

कुल 1500 पद

पदों की श्रेणी (Category of Post) :-

CSEB Raipur Jobs

वेतनमान (Pay Scale) :-

नियमानुसार/-

शैक्षणिक योग्‍यता एवं अनुभव (Qualification & Experiences) :-

किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था/बोर्ड/विश्‍वविद्यालय से 10th Pass अथवा समकक्ष योग्‍यता होनी चाहिए।

आयु सीमा (Age Limit) :-

  • न्‍यूनतम आयु (Min Age) – 18 वर्ष।
  • अधिकतम आयु (Max Age) – 40 वर्ष।

आवेदन प्रक्रिया (How to Apply) :-

इस Chhattisgarh Rojgar Samachar पर आवेदक को Online आवेदन करना होगा।

महत्‍वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम (Important Dates & Schedule) :-

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि :- 21-08-2021
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 20-09-2021

आवेदन/परीक्षा शुल्‍क (Fee) :-

  • सामान्‍य वर्ग (Gen) : -/-
  • अन्‍य पिछड़ा वर्ग (OBC) : -/-
  • अजा/अजजा वर्ग (ST/SC) : -/-

चयन प्रक्रिया (Selection Process) :-

इस सरकारी नौकरी अधिसूचना पर उम्‍मीदवार के चयन के लिए विभाग द्वारा मेरिट लिस्‍ट/लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा/दस्‍तावेज सत्‍यापन आदि प्रक्रियाएं आयोजित की जायेंगी, जिसमें प्रदर्शन के आधार पर उम्‍मीदवार का चयन CSEB Recruitment 2022 के लिए किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button