छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में हो रही हैं भर्तियां, सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका…पढ़िए पूरी डिटेल

नई दिल्ली. Sarkari Naukri: अगर आपको सरकारी नौकरी की तलाश है तो यह आपके लिए काम की खबर है. वर्तमान में NHAI, NHM और UPPSC समेत कई सरकारी विभागों में भर्तियां जारी हैं. जिनके लिए इच्छुक उम्मीदवार समय रहते अप्लाई कर लें. भर्तियों की सभी डिटेल नीचे दी जा रही है. उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इनके लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Sarkari Naukri: NHAI Recruitment 2021
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया, NHAI ने अधिसूचना जारी कर फाइनेंस एंड अकाउंट्स में डिप्टी मैनेजर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. कुल 17 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं. जिनमें अनारक्षित वर्ग के लिए 6, अनुसूचित जाति के लिए 3, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 5 और EWS उम्मीदवारों के लिए 2 पद शामिल हैं. इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से 29 नवंबर तक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Sarkari Naukri: UPPSC Recruitment 2021
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने अधिसूचना जारी कर विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. अधिसूचना के अनुसार कंप्यूटर ऑपरेटर, प्रोग्रामर और मैनेजर के 5 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं. जिनके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं.

Sarkari Naukri: NHM Recruitment 2021
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, NHM छत्तीसगढ़ ने अधिसूचना जारी कर कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. जिनके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 नवंबर 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. बता दें कि भर्ती के माध्यम से कुल 2700 रिक्त पद भरे जाएंगे. भर्ती की अधिसूचना देखने के लिए http://cghealth.nic.in/ehealth/2021/NHM/Recruit/NHM_CHOREC पर क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button