
गंगई,शीतला व सिद्ध बाबा धाम के देवी मंदिरों में नवरात्रि की तैयारी शुरू
छुरा गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज संपर्क सूत्र 8815207296
छुरा/ छुरा ब्लाक अंचल के अंतर्गत मड़ेली,बिहावझोला की ईष्ट देवी माता शीतला, माता गंगई तथा सिद्धिदात्री माता प्राकृतिक घनघोर सुरम्य घाटी वादियों के बीच स्थित मंदिरों में चैत्र नवरात्र की तैयारी शुरू हो गई है। नवरात्र पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ माता की दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं। समिति के सदस्य तैयारी में जोरों से जुटे हैं। श्रद्धालु भक्तों के लिए पूरे नौ दिनों तक के लिए भोजन प्रसादी की भी व्यवस्था की जाती है।,