अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़
छत्तीसगढ़: ATM में तोड़फोड़ करने वाला शातिर गिरफ्तार…सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस को मिली सफलता
आशीष तिवारी रायपुर
छत्तीसगढ़। अंबिकापुर में पुलिस ने एटीएम में तोड़फोड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई। बता दें कि गुदरी चौक स्थित एसबीआई के एटीएम में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया था जिस पर कोतवाली पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपी की पतासाजी में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस को बैंक से सीसीटीवी फुटेज मिली, जिसमें वहां तोड़फोड़ करने वाले युवक की तस्वीर पुलिस के हाथ लग गई। इसके आधार पर आरोपी की पतासाजी की गई तो वह केदारपुर रिंग रोड निवासी 32 वर्षीय आशुतोष पांडे निकला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया, जहां से उसे जेल दाखिल किया गया।