
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य छात्र नेता सौरभ नामदेव ने कहा कि रायगढ विश्विद्यालय में सेमेस्टर परीक्षा के आए हुए परीक्षा परिणाम भ्रामक है और समझ से परे है आखिर किसी विषय मे पूरा का पूरा क्लास कैसे फैल हो सकता है? …या तो विश्विद्यालय द्वारा जांच गलत हुई है या फिर विश्विद्यालय द्वारा परिणाम गलत तरीके से दिए गए है एक बार के लिए मान भी लिया जाए कि विश्वविद्यालय द्वारा कोई चूक हो गयी है परिणाम घोषित करने में तो उसे जल्द से जल्द संसोधित कर के सही करना चाहिए था। विवि के कथनी अनुसार अटल विहारी वाजपेयी विश्विद्यालय के नयमानुसार रीवैल्यूएशन का ऑप्टिन छात्र छात्राओं को उपलब्ध कराना चाहिए पर छात्र छात्राओं के लगतार मांग करने ज्ञापन,ज्ञापन आंदोलन जैसे शांतिपूर्ण तरीके से विश्विद्यालय और कुलपति महोदय की नींद नहीं खुली सायद इसलिए आज तक यह मामला अटका हुआ है ऐस में मेरा मानना है कि विश्विद्यालय और कुलपति महोदय छात्रों के भविष्य के साथ कोई मजाकिया खेल खेल रहे है मैं आज इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से शहीद नंद कुमार पटेल विश्विद्यालय के कुलपति से मांग करता हूँ कि छात्र हित को ध्यान में रखते हुए सेमेस्टर परीक्षा के रिजल्ट में जल्द सुधार किया जाए अथवा रीवैल्यूएशन का ऑप्शन छात्रों के लिए खोला जिससे परेशान छात्रों को राहत मिल सके।