रायपुर । 6 वर्षीय छात्र की कुएं में डूबने से मौत हो गयी। घटना रायपुर के फाफाडीह इलाके की बतायी जा रही है। पुलिस इस मामले में दोनों एंगल पर जांच कर रही है। बच्चा घर से ट्यूशन के लिए गया था और फिर वो रहस्यमयी तरीके से लापता हो गया था। मामले की जांच में गंज थाना की पुलिस लग गयी है। बच्चें का नाम मयंक साहू पिता सरजूराम साहू उम्र 6 साल फफाडीह का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक 6 वर्षीय मयंक साहू शाम 4 बजे मोहल्ले में ही रोज की तरह ट्यूशन पढ़ने घर से गया था। उसने बोला कि वो घर से नाश्ता करते आता है।
ट्यूशन से घर निकलने के बाद वो घर नहीं पहुंचा और ना ही ट्यूशन लौटा। मयंक ट्यूशन से घर नहीं लौटा तो घर वालों ने खोजना शुरू कर दिया। ट्यूशन टीचर तक पहुंचे लेकिन वहां नहीं मिला। आसपास खोजने के बाद भी नहीं मिलने से घर वालों की चिंता और भी बढ़ी। घरवालों ने इसकी सुचना पुलिस को दी। आज सुबह उसका शव कुएं में देखी गई, जिसके बाद घरवालों ने उसे बाहर निकाला। पुलिस को इसकी सूचना तत्काल दिया गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है।