
छात्र छात्राओं ने टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने अहिल्दा में रैली निकाल लोगो को किया जागरूक
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक शाला के संयुक्त तत्वाधान एवं प्राथमिक शाला अहिल्दा में शासन के निर्देशानुसार शत प्रतिशत टीकाकरण कराने हेतु रैली का आयोजन किया गया इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कोरोना को हराना है टीकाकरण कराना है के नारे लगा कर गली मोहल्ले में भ्रमण कर आम जनता को जागरूक किया इस अवसर पर शाला के प्राचार्य अशर्फी लाल वर्मा प्रधान पाठक अरविंद मिश्रा ,व्याख्याता मनराखन साहू, खिलेश्वर चंद्राकर, तुलकुमार वर्मा, जोली दत्ता ,साधना खरे, रितु पटेल, बृजेश मिरी, पाटले, विश्वनाथ कोसले समन्वयक अरुण साहू, सुशील सोनवानी, ईश्वर साहू,प्राथमिक शाला से श्रीमती संगीता काले, सरपंच झब्बूलाल साहू, नोनी बाई साहू, नोहर लाल, पोस कुमार साहू आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों से कोरोनावायरस से बचाव हेतु सावधान रहने व सभी ग्रामवासियों को कोरोना टिका लगवाने अपील किए।