
छाल के SECL की महिला अपने ही पति के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराने पहुचीं थाने आरोपी पति पर हुआ केस दर्ज
पावेल अग्रवाल धरमजयगढ़/छाल: छाल थाने में आज एक महिला ने अपने ही पति के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है ।वहीं पीड़िता की रिपोर्ट पर छाल पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।मारपीट के मामले को लेकर महिला ने बताया कि वह SECL कालोनी नावापारा छाल की निवासी है ।और घर गृहस्थी का काम करती है। से में आज से करीबन 4 वर्ष पूर्व महिला की शादी सत्यम पांडेय पिता स्व लाला पांडेय निवासी बीरसिंहपुर पाली थाना पाली जिला उमरिया (म0प्र0) के साथ सामाजिक रीति रिवाज के साथ हुई थी वहीं दोनो से एक लडकी 2 वर्ष की है । महिला का पति सत्यम पांडेय SECL खदान जामपाली में सिक्यूरिटी गार्ड का काम करता है । और शादी के बाद से ही महिला का पति सत्यम पांडेय आये दिन छोटी- छोटी बतो को लेकर उसके साथ लडाई झगडा करता रहता है और इसी तरह दिनांक 23.03.22 को महिला का बाल पकड कर जान से मारने की धमकी देते हुये गाली गालौज कर पटक दिया और हाथ मुक्का से मारपीट किया । महिला ने बताया कि मारपीट करने से उसके पूरे शरीर मे चोट लगा है । तथा घटना के बाद महिला ने अपने मायके वाले को मारपीट की जानकारी दी जिसके बाद आज दिनांक 25.03.22 को महिला की मां कामना गर्ग, भाई आयुष गर्ग, अभिषेक सिह, महिला को देखने आये थे । तो प्रात: करीबन 7. 30 बजे फिर से उसका पति सत्यम पांडेय महिला की मां और भाई को अपनी दीदी को ले जाओ कहते हुए उनके साथ भी हाथ मुक्का से मारपीट किया है ।वहीं महिला की रिपोर्ट पर छाल पुलिस ने आरोपी पति पर आईपीसी की धारा 294,323 एवं 506 का मामला दर्ज कर लिया है।