
**छाल पुलिस थाना : आबकारी एक्ट के तहत लखन सोनी के खिलाफ कार्रवाई, अंग्रेजी शराब और बीयर जब्त**
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के छाल पुलिस थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई में सउनि शिव कुमार खरे, प्रधान आरक्षक शंभू पांडेय, और आरक्षक भगवती प्रसाद लक्ष्में व महेंद्र पांडेय की टीम ने आबकारी एक्ट के तहत अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसी।
**कार्रवाई का विवरण**
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छाल थाना क्षेत्र में छापेमारी की, जिसमें आरोपी लखन सोनी को अवैध रूप से अंग्रेजी शराब और बीयर की तस्करी करते पकड़ा गया। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और बीयर जब्त की। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, और आगे की जांच कार्यवाही जारी है।
**पुलिस का बयान**
थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे ऐसी गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें, ताकि क्षेत्र को नशामुक्त बनाया जा सके। पुलिस अधीक्षक ने भी इस कार्रवाई की सराहना की और कहा कि अवैध शराब के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।