
छुरा, ग्राम नारतोरा में एक दिवसीय संवैधानिक प्रशिक्षण
छुरा गरियाबंद
भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
संपर्क सूत्र=8815207296
छुरा।। दिनाँक 04/01/2023 को दोपहर 12 बजे से ग्राम नरतोरा छूरा (सामुदायिक भवन) में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अनुसूचित क्षेत्र में लागू “पेशा एक्ट” के तहत ग्रामसभा का गठन व उनके अधिकार,वनअधिकार अधिनियम,5वीं,6वीं अनुसूची का प्रशिक्षण अखिल भरतीय आदिवासी विकास परिषद गरियाबंद,गोंड़वाना सेवा ट्रस्ट अमूरकोट(अमरकंटक) व जंगो रायतार गोंड़वाना महिला उत्थान समिती गरियाबंद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित है,जिसमें इच्छुक व जनप्रतिगण उक्त प्रशिक्षण में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य लोकेश्वरी नेताम गरियाबंद उपस्थित रहेंगे।