छ.ग. टीचर्स एसोसिएशन ने स्थानीय समस्याओं के निराकारण हेतु बीईओ कोयलीबेड़ा से की मुलाकात*
छ.ग. टीचर्स एसोसिएशन ने स्थानीय समस्याओं के निराकारण हेतु बीईओ कोयलीबेड़ा से की मुलाकात*
शिक्षको के वेतन संबंधित समस्याओं का जल्द होगा निराकरण
बिप्लब कुण्डू–3.11.22
पखांजुर:
विकासखंड कोयलीबेड़ा के शिक्षको के विभिन्न स्थानीय समस्याओं के निराकरण के लिए छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन कोयलीबेड़ा ने खण्ड शिक्षा अधिकारी कोयलीबेड़ा के. आर. सिंहा से मुलाकात कर उन्हें शिक्षकों के वेतन संबंधी तथा अन्य समस्याओं से अवगत कराया और मांगो का ज्ञापन सौपें।
एसोसिएशन के जिला कांकेर के सचिव संतोष जायसवाल, जिला संगठन मंत्री राम मनोरथ राय, जिला संगठन सचिव प्रकाश चौधरी, कोयलीबेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष भोला प्रसाद ठाकुर ने बताया कि विकासखंड के शिक्षकों के द्वारा अवगत कराए गए समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए निम्न बिंदुओं को अनुसार बीएओ कोयलीबेड़ा से विस्तृत चर्चा की गई तथा समस्याओं के अभिलंब निराकरण की मांग की गई ।मांग पत्र में मुख्य बिंदु निम्नानुसार है-
- प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नत शिक्षको का वेतन भुगतान।
- शिक्षकों- अनिल उसेंडी, गौरंग विश्वास, वेद कुमार नागवंशी, टोपेश कुमार मरकाम, जगन राम सलाम, तेजराम राणा और केशव मिस्त्री के पदोन्नति उपरांत प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद का लंबित वेतन का भुगतान।
- बीईओ कोयलीबेड़ा डीडीओ के अधीनस्थ सभी शिक्षकों के सेवा पुस्तिका एवं जी. पी. एफ. पासबुक का संधारण।
- सेवानिवृत्त एवं दिवंगत शिक्षक साथियों का स्वामित्व राशि भुगतान।
- उच्च शिक्षा हेतु परीक्षा अनुमति आदेश।
उपरोक्त समस्याओं का बिंदु बार तथा प्रकरण बार बीईओ कोयलीबेड़ा से चर्चा किया गया तथा बीईओ ने उपरोक्त समस्याओं का जल्द निराकरण का आश्वासन दिया और साथ ही आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान किए।
ज्ञापन सौपने के आज के प्रतिनिधि मंडल में संतोष जायसवाल, प्रकाश चौधरी ,राम मनोरथ राय ,भोला प्रसाद ठाकुर ,बरुण कीर्तनिया, परिमल राय, प्रेमानंद मंडावी,खुमेंन सुरोजिया, मनीष वट्टी, मुकेश उसेंडी ,विश्राम नेताम, योगेंद्र मरकाम , राम भुवन वर्मा, श्रीमती रजमय तिवारी, राजेंद्र खुड़श्याम ,मुकेश नेताम और मीडिया प्रभारी कृष्णेन्दु आईच उपस्थित थे।