युवती का अश्लील फोटो लेकर वायरल करने वाले अपचारी बालक सेे पुलिस ने पूछताछ कर भेजा बाल संप्रेषण गृह…..

🔸 थाना कुनकुरी में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 112/2021 धारा 509 ख, भा.द.वि. 67, 67 क आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध।

——————–000——————-
➡️ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना कुनकुरी क्षेत्र निवासी 19 वर्षीय युवती ने दिनांक 03.09.2021 को थाना कुनकुरी में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि इससे लगभग एक वर्ष पूर्व से चौकी दोकड़ा थाना कांसाबेल क्षेत्र निवासी 17 वर्ष 10 माह का नाबालिग युवक बातचीत करता था, दोनों में गहरी दोस्ती थी। अपचारी बालक द्वारा युवती से प्यार करता हूं, शादी करूंगा कहकर वीडियो कॉलिंग कर नहाते समय उसका अश्लील फोटो लेकर वायरल कर दिया। रिपोर्ट पर थाना कुनकुरी में उपरोक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में अग्रिम विवेचना थाना बागबहार को प्राप्त होने पर विवेचना कार्यवाही में अपचारी बालक का पता-तलाष कर रायगढ़ से पूछताछ हेतु थाना लाया गया, एवं घटना के संबंध में पूछताछ करने के पश्चात् उक्त बालक को दिनांक 13.09.2021 को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया।
➡️ विवेचना कार्यवाही एवं अपचारी बालक की तत्परता से पता-तलाष करने में निरीक्षक जीवन जांगड़े, स.उ.नि. मानेष्वर साहनी, आर. 521 प्रमोद रौतिया, आर. 180 अमित एक्का का महत्वपूर्ण भूमिका रही।

——————-000—————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button