
छत्तीसगढ़ सराफा व्यवसाय संघ का जागरूकता संदेश जागरूक ग्राहक सुरक्षित खरीदारी ईमानदार व्यापार इस संदेश को पत्रकार वार्ता के माध्यम से संघ ने अपनी राय सार्वजनिक करते हुए सोने के आभूषण खरीदने को लेकर बड़ा खुलासा किया है. संघ ने सोने के आभूषण खरीदी विश्वास और पारदर्शिता से जुड़ा बड़ा निर्णय बताया है जो कई पीढ़ियों तक होता है.छत्तीसगढ़ सराफा व्यवसाय संघ के अंतर्गत आने वाली सभी प्रतिष्ठित व्यापारी पारदर्शित नीतियों का पालन करते हैं हम आपके विश्वास की सुरक्षा हेतु तत्पर रहने की बात कही
प्रेस वार्ता में चर्चा का विषय बड़े बिजनेस हाउस व्यवसाय करने के तौर तरीके पर रही.प्रचार प्रसार औऱ बड़े विज्ञापन बॉलिवुड सितारों पर लाखो खर्च कर ग्राहकों को चका चौँध दिखा कर बड़ी छूट औऱ ऑफर का जाल फैलाकर लुटा जाता है. सराफा व्यवसाय एक टके का धंधा है जिसे बड़े व्यवसायी टांके का धंधा बना कर रख दिया है जिससे ग्राहकों को लगातार नुकशान के साथ फरेब भी हो रहा है. सोने पर 3 प्रतिशत जी एस टी लगता है जिसे विज्ञापन के माध्यम से सोने के भाव कम करने का प्रलोभन ग्राहकों को दिया जाता जबकि ऐसा हो नहीं सकता. ग्राहकों को सोने के रेट पर छूट देने की झूठी मनगढ़ंत माहौल बनाकर सराफा बाजार को शराफत से बाहर कर दिया है ऐसी स्थिति में जो लोग सोने का आभूषण खरीदते हैं और भरोसा करते हैं की जो वह आभूषण की खरीदारी करते हैं वह 100% शुद्ध होगा और यह विश्वास निरंतर पीढ़ी दर पीढ़ी चली आती है और ग्राहक सोनार के बोले हुए वचनों के अनुसार अपनी खरीदारी कर लेता है लेकिन जैसे ही उसे अपने आभूषणों को किसी मजबूरी के कारण बेचना पड़ता है तब उसे पता चलता है कि उसके साथ उस सराफा कारोबारी ने धोखा कर दिया है और ऐसी ही शिकायतो को दूर करने केलिए संघ सभी ग्राहकों के साथ खड़ा है जो कारोबारी ऐसा झूठा ब्यानबाजी करके ग्राहकों को सामान बेच रहा है अपने ग्राहक को टूटने नहीं देता और अधिक पैसे का वापसी का लेनदेन करके मामले को दबा लेता है. सराफा बाजार में ऐसी घटना लगातार हो रही है जिसके चलते छत्तीसगढ़ सराफा व्यवसाय संघ का गठन किया गया और ग्राहकों को सुरक्षा प्रदान करने की मुहीम चालू की गई जिसके चलते ग्राहकों को शिकायत करने का एक प्लेटफार्म मिला जिसमें सर्राफा व्यवसाय और ग्राहक के बीच जो गड़बड़ी हुई है उसकी जांच करके यथा उचित कार्यवाही करने का बीड़ा इस संघ ने उठा रखा है जिसमें बड़े कारोबारी को ऐसे कार्यवाही ऐसे संगठन से शिकायत मन ही मन हो रही है किंतु छत्तीसगढ़ सराफा व्यवसाय संघ अपने दायित्वों का निर्माण करके ग्राहकों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है ठीक है


