जंगली हाथियों के झुंड ने नेशनल हाईवे पर डाला डेरा गरियाबंद देवभोग मार्ग में पिछले 24 घंटे में तीन बार लगा जाम राहगीरों में दहशत का माहौल

*जंगली हाथियों के झुंड ने नेशनल हाईवे पर डाला डेरा गरियाबंद देवभोग मार्ग में पिछले 24 घंटे में तीन बार लगा जाम राहगीरों में दहशत का माहौल
गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
गरियाबंद देवभोग नेशनल हाईवे मार्ग 130 सी में इन दिनों जंगली हाथियों के चिघाड से एक ओर जंहा राहगीर थर्रा उठे है, दुसरी तरफ वाहन चालक बेहद परेशान हो गये, पिछले 24 घंटे के भीतर नेशनल हाईवे सडक को हाथियो के दल ने तीन बार जाम किया हाथियो के दल लगातार सडक पर पहुंच रहे हैं, जिसके कारण सडक के दोनो तरफ वाहनों की लंबी काफिला लग रही है और तो और कई वाहन चालक और राहगीर हाथियों का अपने मोबाईल से विडियो बनाकर क्षेत्र के वाटस्अप ग्रुप सोशल मिडिया में लगातार डाल रहे हैं, अब तो शाम होते ही मैनपुर देवभोग मार्ग में हाथियों के आंतक से आवगमन अवरूध्द हो गया है।
सिकासार दल के नाम से जाने जाना वाला हाथियों का दल जिसमें 32 से 33 हाथियों की संख्या है और इस दल में तीन छोटे छोेटे नन्हे शावक भी है, शनिवार शाम लगभग पांच बजे के आसपास यह हाथियों का दल मैनपुर से महज 12 किलोमीटर दुर राजापडाव के पास देवभेाग मार्ग में डेरा डाल दिया, लगभग एक घंटे नेशनल हाईवे मार्ग पर हाथियों का दल मंडराता रहा और राजापडाव गौरगांव के तरफ चला गया था, लेकिन आज रविवार सुबह फिर एक बार हाथियेां का दल वापस लौटकर नेशनल हाईवे मार्ग तौरेंगा कोदोमाली के पास जमवाडा लगा दिया देखते ही देखते दोनो तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई और सुबह एक घंटे तक सडक पुरी तरह जाम रहा 06 और 07 बजे के बीच हाथियो का दल नेशनल हाईवे को पार कर फिर एक बार कोदोमाली तौरेंगा के जंगल में लौट गया इस दौरान देवभोग और मैनपुर के तरफ से आने जाने वाले वाहन चालको राहगीरो ने दर्जनों विडियों जंगली हाथियों का अपने मोबाईल में कैद किया,जिसमें हाथियों का दल नजर आ रहा है और उनके चिंघाड से आसपास जंगल ईलाका दहल उठा है,
*लगभग एक घंटे तक सडक जाम रहा उसके बाद हाथियों का दल तौरेंगा और कोदोमाली के जंगल में लौट गया, तो वही महज 12 घंटे के भीतर फिर एक बार आज रविवार शाम 05 बजे हाथियों का दल राजापडाव के पास फिर नेशनल हाईवे में डेरा डाल दिया 24 घंटे के भीतर हाथियों के दल ने नेशनल हाईवे 130 सी को तीन बार घंटो जाम किया जिसके कारण इस नेशनल हाईवे में अब शाम और रात्रि के समय चलने वाले वाहन चालको में भारी दहशत और डर देखने को मिल रही है, कई वाहन चालको ने कहा कि अब रात के समय इस मार्ग में आना जाना करना किसी खतरे से कम नही
जंगली हाथी का दल पर हमारी पूरी नजर – राजेन्द्र प्रसाद सोरी
वन विभाग के एसडीओ राजेन्द्र प्रसाद सोरी ने बताया कि एक माह से उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व क्षेत्र मे हाथी का दल विचरण कर रहा है। तौरंेगा वन परिक्षेत्र के कोदोमाली के जंगल के अलावा हाथियों का दल अड़गड़ी, जरहीडीह कोसुममुडा, शोभा, गोना, कन्हारपारा, नवापारा, करेली, ढोलसर के जंगलो में विचरण कर रहा है। इसके पहले नारीपानी और कंवर आमा के जंगल में विचरण कर चुका है। रविवार रात के बाद से हाथियो का दल अड़गड़ी के जंगल में घुसा हुआ है। रात में ग्रामीणो ने इसके चिद्याड़ने की भी आवाज सुनी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button