जंगली हाथी द्वारा जनहानि मामला में प्रभावित परिजन को नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता के द्वारा 5.75000 का चेक आर्थिक सहयोग के रूप में किया गया प्रदान
जशपुर बगीचा 23 जुलाई 2021 – बगीचा नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता के द्वारा जंगली हाथी से हुई फुलडीह निवासी अगेश राम विश्वकर्मा की मौत के कारण मृतक की माता श्रीमती सरस्वती बाई को 5.75000 का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर वन विभाग परीक्षेत्र अधिकारी बगीचा एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। आपको बता दें कि दिनांक 7 जून 2021 को प्रातः 5:30 मृतक अगेश राम विश्वकर्मा पिता पीयरसन राम निवासी ग्राम फुलडीह विकासखंड बगीचा, जिला जशपुर छत्तीसगढ़ जलाऊ लकड़ी इकट्ठा करने जंगल वन खण्ड सरईपानी गया था उसी दौरान जंगली हाथियों ने उसे कुचल कर मार डाला था। आज दिनांक 23 जुलाई 2021 को मृतक की माता श्रीमती सरस्वती बाई को आर्थिक सहायता हेतु ₹ 5,75000 का चेक जशपुर जिला अंतर्गत नगर पंचायत बगीचा के उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता के द्वारा प्रदान किया गया।