
जंगल में मिला प्रेमी जोड़े का शव, धड़ लटका था पेड़ पर, सड़ चुकी थी लाशें; इलाके में सनसनी
गरियाबंद. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गरियाबंद (Gariaband) के जंगल में एक प्रेमी जोड़े का शव (Dead body of love couple) पेड़ पर लटका मिला है. जिले के जतमई जंगल में शुक्रवार को एक प्रेमी जोड़ी की लाश पेड़ पर लटकी मिली है. जानकारी मिलते ही छूरा पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और शवों को नीचे उतारकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई. मिली जानकारी के मुताबिक प्रेमी जोड़ा नजदीकी गांव करकरा का रहना वाला था. युवक का नाम मिथलेश और युवतीं का नाम दामनी बताया जा रहा है. ग्रामीणों के मुताबिक दोनो सप्ताहभर पहले से घर से गायब थे और आज दोनो की लाश जतमई जंगल स्थित वाच टॉवर के नजदीक पेड़ पर लटके होने की जानकारी मिली.
जंगल में मौके पर मौजूद ग्रामीणों के मुताबिक घटना सप्ताहभर पहले की हो सकती है. ग्रामीणों का कहना है कि युवक और युवती का धड़ पेड़ पर लटका है और बाकी हिस्सा जमीन पर पड़ा है. दोनों लाशें बुरी तरह सड़ चुकी हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि घटना पुरानी है. आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने आत्महत्या कर ली हो. हालांकि पुलिस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. दोनों ही मृतकों के घर वालों को भी उनकी मौत की सूचना दे दी गई है. पुलिस हर पक्ष से पूछताछ की तैयारी कर रही है.
शव को देख रोने लगे परिजन
बता दें कि पुलिस द्वारा जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. दोनों के परिजन शवों को देख कर वहीं रोने लगे. वही छूरा पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है. पुलिस इसे प्रेम प्रसंग का मामला मानकर चल रही है. हालांकि ने सभी एंगल से जांच की बात कही है. पुलिस ने मृतक के घर वालों और जान पहचान वालों से पूछताछ कर रही है. साथ ही जंगल में प्रवेश के रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने की तैयारी है.