जंगल मे तेंदू की नई पत्तियां आने लगी,तोड़ाई से मिलेगा लोगो को रोजगार


पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–13.4.22
जंगल मे तेंदू की नई पत्तियां आने लगी,तोड़ाई से मिलेगा लोगो को रोजगार
पखांजूर
गर्मी शुरू होने के साथ जंगलो में अब हरा सोना के नाम से जाने जाने वाला तेंदूपत्ता शीघ्र निकलेंगे।इस कि तोड़ाई से वनांचल वासियो को रोजगार मिलेगा।साथ ही कोई तरह के अन्य सुविधा शासन से मिलेगी।मार्च से आसमान में तेज धूप व गर्मी का अहसास शुरू हो गया है।अब जंगल मे तेंदू के नई पत्तियां आने लगी है।अप्रैल-मई में इन पत्तों की तोड़ाई शुरू होगी।वही वन विभाग फसल आने से पहले खरीदी की तैयारी में जुट गया।इस वर्ष पश्चिम वनमंडल,मंडल क्षेत्र में 80 हजार 400 मानक बोरा खरीदने का लक्ष्य रखा गया है।संग्राहकों को प्रति मानक बोरा 4000 रुपया मिलता है।
पश्चिम वनमंडल के डीएफओ ससिगानंदन ने बताया तेंदूपत्ता खरीदने के लिए इस साल 80 हजार 400 मानक बोरा का लक्ष्य रखा गया है।लक्ष्य के पूर्ति के लिए विभाग की ओर से पूरी कोशिस रहेगी।पश्चिम वनमंडल क्षेत्र में 41 समितिया है। इसमे 55 लाट है जिसमे 50 लाट को ठेकेदार ले चुके है।तीन समिति में 5 लाट बाकी है, जिसमे पखांजूर, पी.व्ही 17,पी.व्ही 26 शामिल है।इसमें बिक्री की प्रक्रिया चल रही है।तेंदूपत्ता हितग्राहीयो की संख्या लगभग 34 हजार है, जो तेंदूपत्ता तोड़ाई के कार्य करते है।उन्होंने कहा कि तेंदूपत्ता तोड़ने के समय यदि मौसम साफ रहा तो लक्ष्य का पूर्ति होने में समय नही लगता।यदि बदल वाला मौसम रहा,तो परेशानी होती है।किट प्रकोप से तेंदूपत्ता खराब हो जाता।
तोड़ाई कार्य हो सकता है प्रभावित::-
वही बेमौसम बारिश से एकत्र तेंदूपत्ता खराब हो जाता है।बहरहाल देखा जाय तो तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य क्वालिटी गुणवत्ता में भानुप्रतापपुर के दोनों मंडल प्रदेश में अग्रणी रहा है।वन कर्मचारी के अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण तेंदूपत्ता कार्य प्रभावित ही सकती है।