जंगल सफारी के बीच टॉयलेट जाना पड़ा भारी, सांप ने शख्स के प्राइवेट पार्ट को डस लिया

केप टाउन: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में जंगल सफारी (Jungle Safari) का लुत्फ उठाने गए एक शख्स को उस वक्त लेने के देने पड़ गए, जब सांप ने उसके प्राइवेट पार्ट को डस लिया. शख्स और उसके प्राइवेट पार्ट को बचाने के लिए डॉक्टरों को सर्जरी करनी पड़ी. यह हादसा तब हुआ जब 47 वर्षीय डच नागरिक टॉयलेट इस्तेमाल कर रहा था.

तीन घंटे बाद पहुंचा Hospital

‘मिरर’ की रिपोर्ट के अनुसार, टॉयलेट इस्तेमाल करते समय कोबरा (Cobra) ने शख्स को डस लिया. इसके बाद वो करीब तीन घंटे तक उसी अवस्था में पड़ा रहा. बाद में उसे 350 किमी दूर स्थित एक ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. इस दौरान, शख्स के प्राइवेट पार्ट में जलन और तेज दर्द शुरू हो गया जो धीरे-धीरे चेस्ट तक आ पहुंचा. अधिकारियों ने बताया कि यह पहला मामला है जब कोबरा ने किसी के प्राइवेट पार्ट पर हमला बोला है.

बदल गया Private Part का रंग

जब तक पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया उसका प्राइवेट पार्ट और अंडकोश पूरी तरह सूज गए थे और गहरे बैंगनी रंग में तब्दील हो गए थे. पीड़ित की जान बचाने के लिए डॉक्टरों को उसकी सर्जरी करनी पड़ी. ट्रॉमा सेंटर के एक डॉक्टर ने बताया कि इससे पहले ऐसा कोई मामला सामने नहीं आय जहां कोबरा ने किसी व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट को डसा हो.

Reconstructive Surgery करनी पड़ी

दक्षिण अफ्रीका के घने जंगल कई जहरीले सापों का घर हैं. कभी-कभी छोटी सी लापरवाही भी बड़ी मुसीबत का सबब बन जाती है. स्नेक बाइट की वजह से काफी लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ती है. गनीमत रही कि डच नागरिक को देरी से अस्पताल पहुंचने के बाद भी बचाया जा सका. डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें पीड़ित के प्राइवेट पार्ट की Reconstructive Surgery करनी पड़ी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button