
जगदलपुर सड़क हादसा: नर्सिंग छात्राओं से भरी बस पलटी 6 छात्राये घायल
आप की आवाज
*जगदलपुर सड़क हादसा: नर्सिंग छात्राओं से भरी बस पलटी…6 छात्राये घायल…*
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में गुरुवार को एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमे 6 नर्सिंग के छात्र घायल हो गए, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला बोधघाट थाना क्षेत्र के सेमरा गाँव का है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह आदेश्वर एकेडमी नर्सिंग कॉलेज जा रहा एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में 6 नर्सिंग के छात्र घायल हो गए, जिन्हें मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस में 30 छात्राएं बैठे थे। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
