जटमाईगढ़ में चैतन्य रूप में नजर आएगी देवियां

चैतन्य देवियों की झांकी होगी आकर्षण का केंद्र

, देवी के पांच स्वरूप में नजर आईं ब्रह्मकुमारी बहनें

छुरा गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज संपर्क सूत्र=8815207296

छुरा :- शक्ति पर्व नवरात्र पर देवी पांडालों में माता के कई स्वरुपों को देखा होगा, लेकिन इस बार छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जटमाई गढ़ में चैतन्य रूप में देवियों का पांच स्वरूप नजर आएंगी।शिव शक्ति माता दुर्गा , माता सरस्वती, माता ज्ञानगंगा, माता लक्ष्मी व ब्रह्मापुत्री के रूप योग शक्ति ब्रह्मकुमारी बहने साक्षात नजर आएंगी ।
स्थानीय प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरी विश्व विद्यालय उप सेवा केंद्र खड़मा की ओर से चैतन्य देवियों की अनूठी झांकी सजाई जा रही है। यहां ब्रह्मकुमारी बहनें ही देवियों का स्वरूप लेकर झांकी में बैठती है। इन झांकियों को देखने के लिए लोग भी यहां आते है। साथ ही परम पिता परमात्मा शिव के दिव्य अवतरण एवं वर्तमान समय उनके द्वारा की जा रही युग परिवर्तन के दिव्य कार्यों की अदभुत कहानी की चित्र प्रदर्शनी , के साथ दे दान तो छूटे ग्रहण , नशा मुक्त भारत की परिसंकल्पना को लेकर पहली बार अदभुत झांकी का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन जटमई संचालक समिति के सदस्यगण,समाज प्रमुखों द्वारा २४ मार्च को किया जाएगा। उक्त जानकारी संस्थान के सदस्य गोविंद भाई ने देते हुए बताया कि चैतन्य देवियों की झांकी सजाने में चंपारण,नयापारा राजिम,छुरा, खड़मां,से ब्रह्मकुमारिज संस्थान के सदस्यगण लगे हुए है।

इस झांकी की खास बात यह है कि झांकी में बैठने वाली ब्रह्मकुमारी बहनें करीब साढ़े तीन घंटे तक एक ही मुद्रा में बैठती हैं। बीते 35 वर्षों से यह झांकी की परंपरा बड़े शहरों मेंचली आ रही हैं। नवरात्र पर इस प्रकार चैतन्य देवियों की झांकीया बड़े शहरों की तरह महिला सशक्तिकरण, युवा उत्थान, नशामुक्ती अभियान ,एक भारत सशक्त भारत,जैसे कई विषय को लेकर पहली बार जटमाईगढ़ पर्यटन स्थल पर ब्रह्मकुमारी अंशु दीदी की मार्गदर्शन में यह झांकी,एवं चित्र प्रदर्शनी लगाई जा रही है।,जिसका अवलोकन करने आप निःशुल्क सादर आमंत्रित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button