रायगढ़ मेडिकल कॉलेज को ईएनटी, साइकिएट्री सहित पांच नए विषयों में पीजी की मान्यता मिली, प्रवेश भी शुरू

रायगढ़।। लखीराम अग्रवाल स्मृति मेडिकल कॉलेज में इस सत्र पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) के लिए नए कोर्स में एडमिशन के लिए एनएमसी से अनुमति मिल गई है। इसमें ईएनटी, साइकिएट्री, फोरेंसिक मेडिसिन, बॉयोकेमिस्ट्री और एनाटॉमी विषय पर पीजी अनुमति इस साल मेडिकल कॉलेज को मिली है। इसके पहले तक फिजियोलॉजी और प्रिवेंटिव एंड सोशिएल मेडिसिन (पीएसएम) के कोर्स ही चल रहे थे। नए कोर्स खोलने के लिए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन तीन साल से अधिक समय से प्रयासों में जुटा हुआ था। नेशनल मेडिकल कमिशन से इसमें नई अनुशंसा के बाद अब इसमें प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसरों के अनुसार आने वाले सालों में गायनिक, पीडियाट्रिक, नेत्र रोग विभाग जैसे कुछ और विभाग में पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए सीटों को मंजूरी मिल जाने की उम्मीद है।

प्रोफेसर की नहीं हो पाई नियुक्ति‎

कॉलेज के पास प्रोफेसरों और असिस्टेंट प्रोफेसरों की कमी है। रेडियोलॉजी, श्वास रोग विभाग सहित कई विभागों में प्रोफेसर नहीं होने से और पीजी के सब्जेक्ट्स की मान्यता मिलने में परेशानियां आ रही है। पिछले दिनों यहां के प्रोफेसरों को कोरबा, महासमुंद, दुर्ग, कांकेर जैसे शहरों के नए मेडिकल कॉलेजों में ट्रांसफर कर दिया, जिसमें डॉक्टर और कमी हो गई।

एमबीबीएस की भी अधिकांश सीटें भरी
डॉ सुरजीत ने बताया एमबीबीएस की अधिकांश सीटें भर गई है। रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 60 सीटें हैं। अभी 51 प्रवेश हुआ है। इसमें 49 में स्टेट कोटे से प्रवेश हुआ है और 2 स्टूडेंट्स ऑलइंडिया कोटे से एडमिशन हुआ है। बचे हुए 9 सीटों पर अभी ऑल इंडिया काउंसलिंग चल रही है।

ईएनटी पीजी में दो सीटें खाली
एडमिशन प्रभारी डॉ सुरजीत ने बताया कि पोस्ट ग्रेजुएशन में सीटों में आबंटन होने के बाद अब प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसमें एनॉटामी में 3, फिजियोलॉजी में 3 सीटों में 1 में प्रवेश हो गया है। बॉयोकेमेस्ट्री में 3 सीटों में 1 एडमिशन, कम्युनिटी मेडिसिन में भी 3 सीटों में 1 प्रवेश हो गया है। साइकिएट्री के लिए एक सीट मिली है, इसमें प्रवेश हो चुका है। अब ईएनटी में दो सीटें खाली है। पोस्ट ग्रेजुएशन में ऑलइंडिया कोटे से मॉकअप राउंड चल रहा है। राज्य स्तर पर पहले चरण काउंसलिंग प्रक्रिया हो गई है, काउंसलिंग और एडमिशन प्रोसेस जनवरी तक चलेगा। पहली बार इतने सब्जेक्ट्स में पोस्ट ग्रेुजएशन के लिए मान्यता मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button