छत्तीसगढ़न्यूज़

जनचौपाल में आए 94 आवेदनप्राप्त प्रकरणों को निराकरण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को किया गया निर्देशित…

दिलीप कुमार वैष्णव
कोरबा छत्तीसगढ़ – 01 अगस्त 2023/ जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आज आयोजित जनचौपाल में जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से पहंुचें लोगों से अपर कलेक्टर द्वय श्री प्रदीप साहू एवं दिनेश कुमार ने मुलाकात कर उनकी मांगों एवं समस्याओं को गंभीरता से सुना एवं प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। आवेदकों ने बारी-बारी से अपर कलेक्टर के समक्ष अपनी शिकायतें प्रस्तुत कर निराकरण की मांग की।
जनचौपाल में आज 94 लोगों ने आवेदन दिए। जिसके अंतर्गत एसईसीएल कोरबा कृष्णानगर वार्ड निवासी छात्रा मयंक वैष्णव ने मांग रखी कि वह सीपेट में डीपीएमडी कोर्स में प्रवेश लेना चाहती है। लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह सीपेट की निर्धारित शैक्षणिक शुल्क जमा करने में असमर्थ है। छात्रा ने उक्त कोर्स में प्रवेश हेतु आर्थिक सहयोग करने की मांग की। इस संबंध में अपर कलेक्टर ने छात्रा की मांग पर उचित कार्यवाही करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। इसी प्रकार ग्राम केरवाद्वारी निवासी पहाड़ी कोरवा रत्थोलाल ने शासकीय नौकरी की मांग को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि वे आर्थिक रूप बहुत परेशान हैं। वह पैर से दिव्यांग हैं एवं अपने परिवार में एकमात्र कमाने वाले व्यक्ति हैं, उनके परिवार का जीवकोपार्जन का मुख्य जरिया रोजी-मजदूरी है। अतः उन्होंने योग्यतानुसार शासकीय कार्यालय में नौकरी दिलाने की मांग रखी। अपर कलेक्टर ने इस संबंध में सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग को निर्देशित किया है।
इसी प्रकार स्वास्थ्य इलाज हेतु सहायता, प्रधानमंत्री आवास निर्माण, आर्थिक सहायता, मुआवजा प्रकरण के निराकरण, लंबित मजदूरी भुगतान, बिजली समस्या संबंधी शिकायतें, नामांतरण, सीमांकन, पेंशन प्रकरण, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, सहायक उपकरण सहित अन्य आवेदन भी शामिल रहे। इस दौरान सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button