
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
जन समस्याओं के निराकरण के लिए तहसील प्रशासन ने तहसील क्षेत्र के गांव में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या और शिकायतें सुनी जा रही है तथा उनके निराकरण के लिए कार्यवाही भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम डोंगरीडीह में जनचौपाल लगाया गया। जहाँ तहसीलदार चित्ररेखा चन्द्रवंशी ने बताया कि जनचौपाल में राशन कार्ड, वृद्वा पेंशन व प्रधानमंत्री आवास की मांग ग्रामीणों द्वारा आवेदन के माध्यम से किया जा रहा है। चूंकि यह जनचौपाल राजस्व संबंधी मामले के निराकरण के लिए लगाया जा रहा है। इसलिए संबंधित आवेदनों को सरपंच व हल्का पटवारी के द्वारा निराकरण के लिए दिया जा रहा है। वही, राजस्व संबंधी मामले में फौती नामांतरण, जीर्ण-शीर्ण हो चूके ऋण पुस्तिका को नया बनाने का काम को मौके पर ही किया जा रहा है। ग्राम डोंगरीडीह में बेजा कब्जा हटाने के लिए व बटवांरा के लिए आवेदन मिला है। वही, जीर्ण-शीर्ण हो चूके ऋण पुस्तिका को नया बनाकर दिया गया। इस दौरान सरपंच महेश्वरी घृतलहरे, सरपंच प्रतिनिधि पंकज घृतलहरे, पटवारी अजय प्रभारी, सचिव तीरथराम बंजारे, कोटवार शिव कुमार, डोंगरा सरपंच मनोज टण्डन, शिव वर्मा उपसरपंच डोंगरा, ऋतु साहू सचिव, परसापाली सचिव जीधन पटेल, शांताबाई कोटवार डोंगरा व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।