
बलौदाबाजार
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
जन समस्याओं के निराकरण के लिए जिला प्रशासन, नगरीय प्रशासन, तहसील प्रशासन के द्वारा गांवो में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या और शिकायतें सुनी जा रही है, तथा उनके निराकरण के लिए भी कार्यवाही भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में तहसील लवन क्षेत्र अन्तर्गत गांव पनगांव, लाहोद, बिटकुली, खटियापाटी, खैंदा (ड), डमरू, ताराशिव, कारी, जुड़ा-पैंजनी, भालूकोना में जनचौपाल लगाया गया। तहसीलदार चित्ररेखा चन्द्रवंशी ने बताया कि जनचौपाल में राशन कार्ड, वृद्वा पेंशन व प्रधानमंत्री आवास की मांग ग्रामीणों द्वारा आवेदन के माध्यम से किया जा रहा है। चूंकि यह जनचौपाल राजस्व संबंधी मामले के निराकरण के लिए लगाया जा रहा है। इसलिए संबंधित आवेदनों को सरपंच व हल्का पटवारी के द्वारा निराकरण के लिए दिया जा रहा है। वही, राजस्व संबंधी मामले में फौती नामांतरण, जीर्ण-शीर्ण हो चूके ऋण पुस्तिका को नया बनाने का काम को मौके पर ही किया जा रहा है। तहसीलदार ने बताया कि ग्राम बरदा में बेजा कब्जा हटाने को लेकर सरपंच अनिल खुंटे के द्वारा आवेदन दिया गया। ग्राम अहिल्दा में फौती नामांतरण के 04 मामले का तुरंत निराकरण किया गया साथ ही एक किसान का पर्ची जीर्ण-शीर्ण होने पर दूसरा पर्ची बनाकर दिया गया। इसी तरह ग्राम खटियापाटी में एक किसान का ऋण पुस्तिका दूसरा बनाकर दिया गया। 26 मई को ग्राम भालूकोना में लगाए गए जनचौपाल में एक किसान का प्रमाणीकरण करने के बाद ऋण पुस्तिका बनाकर दिया गया। इसी तरह ग्राम बगबुड़ा में 30 मई, 31 मई कोहरौद, 01 जून को कुम्हारी, 02 जून को धाराशिव, 03 को तुरमा 05 जून को चिचिरदा, 07 को करदा, कोयदा, 8 जून को मरदा, 9 लून को लाटा, 10 जून को डोंगरीडीह, 13 जून को सरखोर तथा 14 जून को चंगोरी में जनचौपाल लगाया जाना है। उक्त ग्रामों में आगामी दिनों में जनचौपाल लगाया जायेगा। किसान अपनी समस्या को अवगत करा सकता है। तहसीलदार ने ग्राम बरदा से आये अवैध कब्जा हटाने के मामले में कहा कि अवैध कब्जा हटाने का आवेदन ले लिया गया है। कब्जाधारी को नियमतः नोटिस देकर अवैध कब्जा हटाने की कार्यवाही पूर्ण किया जावेगा।












