जनता ही सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगा और यही मेरा योजना है =एसपी रामकृष्ण साहू

• बेमेतरा जिले के नये एसपी रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने कार्यभार संभालते ही जिले के सभी इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रेस मीडिया बंधुओं के साथ की चर्चा।*
• जनता सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगा – एसपी रामकृष्ण साहू।*
बेमेतरा=आज 06 फरवरी 2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नये एसपी रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने कार्यभार संभालते ही जिले के सभी इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रेस मीडिया के साथ सौजन्य भेंट मुलाकात कर पत्रकारों से चर्चा की, चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि जनता ही सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगा और यही मेरा योजना है यह सब आपसी सामंजस्य एवं सहयोग से सफल हो पायेगा, प्रेस प्रतिनिधियों ने शहर सहित जिले के विभिन्न विषयों पर खुलकर अपनी भावना से एसपी को अवगत कराया गया, इसके साथ ही एसपी ने कहा कि बेमेतरा जिला शांतिपूर्ण जिला है और यहां पर उपलब्ध संसाधन के माध्यम से ही शांति व्यवस्था को कायम रखने का प्रयास रहेगा, इसके साथ ही उन्होंने प्रेस से भी इस जिले के मामले पर समय-समय पर सहयोगात्मक रवैया के लिए आग्रह किया गया है। एसपी ने कहा कि आप सभी हमारे देश के चौथे स्तंभ है आप सभी का सुझाव पर अमल करने की बात कहा गया। पुलिस के लिए हमेशा चुनौती ही बनी ही रहती है सब प्राथमिकता क्रम में है।
** इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) राजेश कुमार झा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा मनोज तिर्की, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेरला तेजराम पटेल, उप पुलिस अधीक्षक कमलनारायण शर्मा एवं जिले के प्रेस मीडिया जिला ब्यूरोचिफ एवं जिले के सभी इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रेस मीडिया उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button