
जनपद पंचायत तमनार द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के प्रदेश भर में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण का शुरूआत हमीरपुर में
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत हमीरपुर में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य आज दिनांक 01/04/23से शुरू हुआ। जनपद पंचायत तमनार द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के प्रदेश भर में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण सुपरवाइजर श्री पवन कुमार साहू ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं हेमंत कुमार चौहान फील्ड अधिकारी सहयोगी कु टिकेश्वरी खंडाइत रोजगार सहायक द्वारा ग्राम पंचायत हमीरपुर के वार्ड नंबर 01 लालपारा में मकान नंबर 7/1 हितग्राही संतोषीनी गुप्ता पति हरि राम गुप्ता के यहां शुरू किया गया जिसमें परिवार के सभी सदस्यों की आधार नंबर नाम राशन कार्ड जाब कार्ड किसान पुस्तिका मोबाइल नंबर योग्यता आय के साधन कच्चा मकान पक्का मकानआबादी छेत्र फल रोजगार कि जानकारी घर में टीवी वाहन कृषि उपकरण रसोई गैस सिलेंडर ए सी कूलर नोकरी पैसा की जानकारी शौचालय पानी के साधन धान सोसायटी में बेचा जाता है या नहीं प्रधान मंत्री आवास योजना में नाम दर्ज है या नहीं ये सभी जानकारियां घर घर जाकर पूछ रहे हैं और परिवार के मुखिया की फोटो घर के बाहर और शौचालय के सामने लिया जा रहा है। दस्तावेज पूरा होने पर मुखिया की हस्ताक्षर लिया गया। ग्राम कोड 043ब्लाक कोड 07 जिला कोड 13, सुपर वाइजर कोड 08 ग्राम पंचायत हमीरपुर का है। यह सर्वे सही ढंग से किया जा रहा है ।